- 3000 युवाओं के टीकाकरण का था लक्ष्य

- 2111 ने 13 केंद्रों पर कराया टीकाकरण

- 70 फीसद ने केंद्रों पर कराया वैक्सीनेशन

बरेली : एक मई यानी शनिवार को जिले के 13 सरकारी केंद्रों पर 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण हुआ। करीब तीन हजार युवाओं के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था, इनमें से 2,111 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस तरह करीब 70 फीसद से ज्यादा युवाओं ने टीकाकरण कराया। सभी युवाओं को कोवैक्सीन लगाई गई। निजी अस्पतालों पर शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन नहीं हुआ। युवा वर्ग यानी 18 से 44 आयुवर्ग के लिए विशेष रूप से कोवैक्सीन लगाई गई। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जिला महिला अस्पताल में टीकाकरण का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसके गर्ग, एडीएसआइसी डॉ.सुबोध शर्मा और सीएमएस डॉ.अल्का शर्मा मौजूद रहीं।

अन्य उम्र वर्ग में 4,191 ने लगवाई वैक्सीन

शासन ने शनिवार को अन्य उम्र वर्ग के लिए सात हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया था। इनमें 45 से 59 साल और 60 साल से ऊपर आयुवर्ग के लोग शामिल थे। पहली और दूसरी डोज मिलाकर 4191 लोगों ने टीकाकरण कराया।

अलग-अलग उम्र वर्ग के हिसाब से देखें तो 45 से 60 वर्ष के 783 लोगों ने पहली और 339 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं, 60 से ज्यादा उम्र वर्ग में 365 लोगों ने पहली डोज और 449 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

पहली बार कोविशील्ड से ज्यादा लगी कोवैक्सीन

18 से 44 साल के उम्र के लिए सरकार ने केवल कोवैक्सीन लगाने को कहा है। इस वजह से दो हजार से ज्यादा लोगों ने कोवैक्सीन लगाई गई। शनिवार को कुल 421 वायल लगीं। इनमें से 2,025 कोविशील्ड लगीं। वहीं 2,166 कोवैक्सीन लगाई गई। शहरी क्षेत्र में शुक्रवार शाम तक सरकारी अस्पताल और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 3,034 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिले के ग्रामीण इलाकों में 1,157 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

एक घंटा देरी से हुआ टीकाकरण :

18 से 44 आयु वर्ग में वैक्सीनेशन के लिए जिले में पर्याप्त डोज नहीं थीं। शुक्रवार को कोवैक्सीन लेने के लिए गाड़ी लखनऊ रवाना हुई थी। जो सुबह पहुंची, केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचाने में देरी हुई। इस वजह से कई केंद्रों पर टीकाकरण देरी से शुरू हुआ। इस वजह से सुभाष नगर, जिला महिला अस्पताल समेत कई केंद्रों पर युवाओं की भीड़ ज्यादा इकट्ठा हो गई। इस आयु वर्ग में आगे कब टीकाकरण होगा, इसका पता नहीं।

मौलानगर में काफी देरी से हुआ टीकाकरण

मौलानगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर के करीब टीकाकरण शुरू हुआ। यहां 200 लोगों का टीकाकरण होना था, लेकिन देरी की वजह से महज 68 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी। मौलानगर पार्षद विकास शर्मा ने इस बाबत जिलाधिकारी तक शिकायत पहुंचाई है।

टीकाकरण केंद्र लक्ष्य टीकाकरण

जिला महिला अस्पताल 100 93

बानखाना नगरीय स्वास्थ्य केंद्र 200 - 170

सुभाष नगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र 300 - 211

बाकरगंज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र 200 - 138

ओल्ड सिटी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र 200 - 170

जगतपुर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र 200 - 166

सिविल लाइंस नगरीय स्वास्थ्य केंद्र 200 -160

इज्जतनगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र 300 - 220

बिथरी चैनपुर सीएचसी 260 - 169

गंगापुरम नगरीय स्वास्थ्य केंद्र 280 - 165

मौलानगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र 200 - 68

मढ़ीनाथ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र 200 - 159

फरीदपुर सीएचसी 360 - 222

कुल - 3000- 2111

वैक्सीनेशन को लेकर अब लोगों का विश्वास कई गुना बढ़ा है। युवाओं ने उत्साह के साथ टीकाकरण कराया है। जल्द इस आयुवर्ग में और टीकाकरण किया जाएगा।

- डॉ.आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी बरेली