बरेली (ब्यूरो)। बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर में कच्ची शराब बेचने के विरोध पर सोमवार को दिनदहाड़े सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या कर हत्यारोपी फरार हो गया। दिनदहाड़े हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में बारादरी थाना और श्यामगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घटना के बाद हत्यारोपी के पिता और मां बारादरी थाने स्वयं पहुंच गए और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। एएसपी ने हत्यारोपी के मां और पिता से घंटों पूछताछ की लेकिन उनका कहना है कि उनके बेटे ने हत्या नहीं है। मृतक के परिजन और मोहल्ले वाले उसे फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।

एक दिन पहले हुआ था विवाद
बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर हनुमान मंदिर के पास रहने वाले 30 वर्षीय सुजीत उर्फ गोला पुत्र जसवंत राजपूत पल्लेदारी करता था। वह चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। सोमवार को दिन में करीब ढाई बजे सरेराह उसके मकान की पीछे गली में रहने वाले राहुल ने सरेराह सिर में गोली मारकर सुजीत की हत्या कर दी। मृतक के भाई मुदित ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार को राहुल उर्फ अप्पा उर्फ बाबू पुत्र गयाप्रसाद उनकी गली में कच्ची शराब बेच रहा था। जिसका उसके भाई सुजीत उर्फ गोला ने विरोध किया तो कहासुनी हो गई। इसी के चलते सोमवार को दोपहर सुजीत घर से निकला तो आरोपित राहुल ने उसके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई मुदित की तहरीर के आधार पर राहुल उर्फ अप्पा, दीपक पुत्र गयाप्रसाद, विशाल, कुलदीप व लव राजपूत पुत्र पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

फॉरेंसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य
दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, श्यामगंज चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजन व मोहल्ले वालों को समझा-बुझाकर शांत किया। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। फॉरेंसिंक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

कोई नहीं बोलने का तैयार
युवक की दिनदहाड़े बीच सडक़ पर गोली मारकर हत्या कर दी और जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की तो कोई भी हत्यारे का नाम बताने को तैयार नहीं हुआ। वहीं जिन दुकानों के सामने घटना हुई वे दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आसपास की दुकानों में सीसीटीवी चेक करने का प्रयास किया तो एक ही दुकान में सीसीटीवी लगा था। लेकिन वह दुकानदार भी दुकान बंद कर गायब हो गया। जिसके चलते पुलिस को पुख्ता साक्ष्य नहीं मिल पाया है।

थाने पहुंचे आरोपित के मां-पिता
सुजीत की हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। आक्रोशित परिजन और मोहल्ले वाले आरोपित के घर जा धमके लेकिन उससे पहले ही आरोपित के पिता गयाप्रसाद और मां नंदरानी बारादरी थाने पहुंच गए और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी ने मोहल्ले के ही सुजीत की गोली मारकर हत्या कर दी है और उसके परिजन व मोहल्ले वाले उसके पुत्र को आरोपी बताते हुए उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। एएसपी चंद्रकांत मीना ने भी आरोपित की मां और पिता से घंटों पूछताछ की।

परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
मृतक चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। उससे बड़ा मुदित व छोटे अंकुश और गौरव हैं। परिवार में मां कामिनी, पत्नी माधुरी और दो बेटी चार साल की शिवी व एक वर्ष की नित्या हैं। जैसे ही परिजनों को सुजीत की हत्या की सूचना मिली तो पत्नी माधुरी बेसुध हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वर्जन
बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। साथ ही मुख्य आरोपित के पिता और मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
राहुल भाटी, एसपी सिटी