बरेली (ब्यूरो)। राजश्री इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एंड टेक्नोलॉजी, में डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम जोनल स्पोर्टस फेस्ट-2021 का मंडे को इनॉग्रेशन हुआ। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट डीएम मानवेन्द्र सिंह, संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक रोहन बंसल ने मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन, मशाल जलाकर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया।

डीएम ने किया इनॉग्रेशन
संस्थान के चेयरमैन ने छात्रों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने एवं शैक्षिक माहौल को गतिशील बनाने में खेलकूद का अहम योगदान बताया। जोनल स्पोर्टस फेस्ट- 2021 के अवसर पर डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बरेली, मुरादाबाद, शिकोहाबाद एवं आगरा जिले के श्री राम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाजी, कृतिका कालेज, रक्षपाल बहादुर मैनेजमेण्ट इंस्टीट्यूट, मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलाजी, आर्य कालेज के स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों मे 1500 मीटर पुरूष वर्ग दौड़ में कृतिका कालेज से मोहम्मद आसिफ, 1500 मीटर महिला वर्ग में राजश्री संस्थान की प्रगति, 400 मीटर पुरूष वर्ग में एमआईटी मुरादाबाद से शभाव सिंह, 400 मीटर महिला वर्ग में एमआईटी मुरादाबाद से कुमकुम जोशी, 100 मीटर महिला वर्ग में एसआरएमएस कालेज से विदुषी यादव, ऊंची कूद पुरूष वर्ग में एमआईटी मुरादाबाद से शोएब आलम, लम्बी कूद महिला वर्ग में एमआईटी मुरादाबाद से विषाखा, शाट-पुट पुरूष वर्ग में एमआईटी मुरादाबाद से सनी चौधरी, शाट-पुट महिला वर्ग में एमआईटी मुरादाबाद से संचिता यादव, टेबिल-टेनिस महिला वर्ग में एसआरएमएस कालेज की टीम को विजयी घोषित किया गया। जोनल स्पोर्टस फेस्ट के विजेताओं को कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर पुरस्कार व मेडल प्रदान किये जायेंगे।

यह भी रहे मौजूद
संस्थान के प्रांगण में स्टूडेंट्स के साथ-साथ अन्य दूसरे संस्थानों से आये हुये स्टूडेंट्स ने समारोह में हिस्सा लिया। ट्रस्टी पीयूष गुप्ता, निदेशक शैक्षणिक डॉ। अनिल कुमार, निदेशक शोध एवं विकास डॉ। पंकज कुमार शर्मा व डॉ। साकेत अग्रवाल, डॉ। मुकेश पाल गंगवार, डॉ। सीपी गंगवार, डॉ। रवीश अग्रवाल, संजय सिंह, डॉ। स्वतंत्र गुप्ता, नितिन बिष्ट, डॉ। अंकित अग्रवाल, डॉ। गुलशन सकूजा, डॉ। जीशान तबस्सुम, संतोष खरे, डॉ। कौशल किशोर, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।