गोरखपुर(ब्यूरो)। खंड के 10 बड़े बकाएदारों ने अपने 5.50 लाख के बिजली बकाए का पेमेंट एक ही अकाउंट पर जारी चेकबुक के अलग-अलग पन्नों के माध्यम से अलग-अलग डेट में काउंटर पर किया है। राजधानी निवासी महादेव ने 5 सितंबर को 101700 रुपए का चेक, लक्ष्मणपुर निवासी अरविंद ने 4 सितंबर को 45200 रुपए का चेक, मुंडेरा बाजार निवासी हरिलाल ने 4 सितंबर को 34000 का चेक काउंटर पर जमा कर सभी ने पेमेंट रसीद प्राप्त की।

तीसरे दिन ही चेक बाउंस

इसके बाद खंडीय लेखाकार ने सभी चेक को बैंक भेजा। तीसरे दिन ही चेक बाउंस होने की सूचना आ गई। लेखाकार ने चेक का मिलान किया तो पाया कि सभी चेक एक ही खाते पर जारी चेक बुक के अलग-अलग पन्ने है। चूंकि चेक का सीरियल नंबर सीरीज में पाया गया है। लेखाकार ने तत्काल एक्सईएन को मामले से अवगत कराया। एक्सईएन ने तत्काल सभी बकाएदारों के कनेक्शन पर बकाया धनराशि पेनाल्टी के चार्ज कर दी।

खंड के बड़े बकाएदारों ने चेक के माध्यम से बकाया जमा किया था। बैंक से सभी चेक बाउंस हो गए। इसके बाद जांच-पड़ताल में पता चला कि सभी ने एक ही खाते पर जारी चेकबुक के अलग-अलग पन्नों का इस्तेमाल किया है। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में सभी की कनेक्शन पर बकाया पेनाल्टी के साथ चार्ज कर दिया है। खंड के दोनों एसडीओ को सभी के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए है।

- ई। मनीष झा, एक्सईएन, चौरीचौरा वितरण खंड

gorkahpur@inext.co.in