गोरखपुर (ब्यूरो)। जो नए केसेज डायग्नोज हुए हैं वह सिटी की डेयरी कॉलोनी, जटेपुर व रामगढ़ताल कॉलोनी में पाए गए है। इन मोहल्लों में दहशत का माहौल बन गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से गोरखपुराइट्स से अपील कर रहा है कि वह मादा एनाफिलीज मच्छरों को पनपने न दें, सावधानी बरते। वेक्टर डिजीज प्रभारी डॉ। एके चौधरी की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट में अब तक गोरखपुर में कुल 56 केस होने की पुष्टि की गई है।

अब तक 22244 जगह सोर्स रिडक्शन

गोरखपुर कोरोना में एक भी एक्टिव केसेज नहीं है, लेकिन यहां लगातार डेंगू के केसेज बढऩे लगे हैं। फेस्टिव सीजन में छुट्टïी होने के कारण डेंगू की रिपोर्ट चार दिन बाद सामने आई तो एक साथ 11 नए केसेज सामने आने पर मलेरिया विभाग के होश उड़ गए। मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि नौ सदस्यीय टीम लगातार सोर्स रिडक्शन का काम कर रही है। सोमवार को 187 स्थानों पर सोर्स रिडक्शन किया गया। अब तक कुल 22244 सोर्स रिडक्शन किया जा चुका है। जबकि 58 लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है।

फैक्ट फीगर

- अब तक कुल सोर्स रिडक्शन - 22244

- 8 नवंबर को किए गए सोर्स ऑफ रिडक्शन - 187

- 8 नवंबर को आए केस - 11

- अबतक दिए गए नोटिस - 58 लोग

- गोरखपुर में डेंगू के कुल केस - 56

- जिला अस्पताल में भर्ती मरीज - 02

- कुल डेंगू की जांच एनएस-1 - 1412

पांच साल में डेंगू के केसेज

सन- डेंगू के केस - डेथ

2021 में - 56 - 00

2020 में - 13 - 02

2019 में - 35 - 05

2018 में - 35 - 02

2017 में - 10 - 02

डेंगू के केसेज लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना मुक्त तो गोरखपुर हो गया, लेकिन मच्छरों के आंतक से टेंशन बढ़ गई है। हमारी टीम लगातार सर्वे का काम कर रही है। लेकिन बचाव ही एकमात्र उपाय है। लोगों से अपील है कि वह अपने घर में जमा पानी को जरूर फेंक दें। साफ-सफाई पर ध्यान दें।

- डॉ। एके चौधरी, प्रभारी, वेक्टर डिजीज, सीएमओ ऑफिस