-डीएम ऑफिस में भी मिला संक्रमित, एसडीएम ऑफिस और सदर तहसील से भी केस

-रेलवे हॉस्पिटल में 11 नए मरीज, बीआरडी में भी एक कोरोना संक्रमित, 1 संक्रमित की केजीएमयू में मौत

GORAKHPUR: गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसलिए अब सबको ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। रविवार को कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए। इसमें से डीएम ऑफिस में भी एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि, एसडीएम सदर ऑफिस में 4 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सदर तहसील में भी 3 नए केस सामने आए हैं। इन नए केस आने के बाद एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने सदर तहसील को 48 घंटे के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आम आदमी की एंट्री को बैन कर दिया है। इस दौरान तहसील के सभी ऑफिस बंद रहेंगे। वहीं किसी भी तरह की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

1103 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आने के बाद शहर में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1103 पहुंच चुकी है। रविवार को 24 घंटे के दौरान अब तक के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। पांच संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं, जबकि केजीएमयू में इलाजरत एक महिला की मौत हुई है। इस मौत के साथ गोरखपुर में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 23 पहुंच गया है। अब तक कुल 541 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि बीआरडी मेडिकल कॉलेज, ललित नारायण मिश्र रेलवे हॉस्पिटल, एयरफोर्स हॉस्पिटल आदि में 539 मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्टैटिस्टिक

कुल केस - 1103

स्वस्थ्य हुए - 541

एक्टिव केस - 539

मौत - 23

यहां से आए केस

रेलवे हॉस्पिटल - 11

हुमायूंपुर - 10

एसडीएम ऑफिस - 4

सूरजकुंड - 4

बसंतपुर - 4

तहसील सदर - 3

मिर्जापुर - 3

छोटेकाजीपुर - 3

इस्माईलपुर - 3

तुर्कमानपुर - 2

मियां बाजार - 2

तारामंडल - 2

डीएम ऑफिस - 1

झारखंडी - 1

बिछिया - 1

कजाकपुर - 1

पादरी बाजार - 1

रुस्तमपुर - 1

दाउदपुर - 1

रेलवे गोल्फ कालोनी - 1

तरंग क्राॅसिंग - 1

यहां से भी मिले संक्रमित

पिपरौली - 15

गगहा - 9

सहजनवा - 7

ब्रह्मापुर - 3

पिपराइच - 3

कैंपियरगंज - 2

गोला - 2

चरगावां - 1

कौड़ीराम - 1

सरदार नगर - 1

उरुवा - 1

अन्य - 7

गोरखपुर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 112 नए केस सामने आए हैं। कुल संख्या 1103 हो गए हैं। 541 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 539 का अभी इलाज चल रहा है।

- डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ