GORAKHPUR:

गोरखपुर में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या ज्यादा होती थी। वहीं, पिछले तीन दिनों से कोरोना को मात देने वालों की संख्या ज्यादा है। 24 घंटे में 191 कोरोना के नए मामले आए हैं। तथआ 237 पेशेंट्स ने कोरोना को मात दिया। जबकि सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी के मुताबिक महज 3 की मौत हुई है। गोरखपुर में अब कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 12677 हो गई है। वहीं अभी 1421 मरीजों का इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि मौत के आंकड़े दूसरे जिले के फीडिंग होने के कारण बढ़े हैं। लेकिन गोरखपुर में 24 घंटे के भीतर तीन की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से कोरोना की चेन कमजोर हो रहा है। सिटी में जहां 126 केस आए। वहीं रूरल में 54 केस आए। सीएमओ ने बताया कि कोरोना से मरने वाले बीआरडी मेडिकल कालेज में दो पुरुष हैं। जिनकी उम्र 72 व 73वर्ष है। वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल रक्षित चिकित्सालय में एक पुरुष जिसकी उम्र 82 वर्ष थी।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1421

स्वस्थ हुए -12677

मौत - 214

कुल केसेज - 14312

नोट - इसमें होम आईसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

24 घंटे में आए केसेज

नए केस - 126

कोरोना को मात दिए -237

मौत - 03

सिटी में नए केस - 126

रूरल में -54

सिटी में - 126 केस

शाहपुर क्षेत्र में - 70

गोरखनाथ क्षेत्र में -10

कोतवाली में -05

कैंट में - 27

रामगढ़ताल में -01

गुलहरिया में -03

राजघाट में -02

चिलुआताल में - 03

तिवारीपुर में -05

रूरल में - 54 केस

बांसगांव में -03

बड़हलगंज में -03

कैंपियरगंज में -04

चारगांवा में -17

गगहा में -02

जंगल कौडि़या में -02

कौड़ीराम में -01

खोराबार में -05

पाली में -01

पिपराईच में -03

सहजनवां में -08

सरदारनगर में -03

गोला में -02

अन्य -11

कुल केस -191

वर्जन

24 घंटे में कोरोना के 191 नए मामले आए। जबकि 237 ने कोरोना को मात दिया तथा तीन की मौत हुई है। अब तक गोरखपुर में 12,677 ने कोरोना को मात दिया है। कुल केस 14312 हो चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ