-163 हुई शहर में संक्रमितों की संख्या, 64 एक्टिव केस

-बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 30, रेलवे हॉस्पिटल में 2 का चल रहा है इलाज

GORAKHPUR: गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले मंद हो लेकिन संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को भी जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा बांसगांव के 5 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, तो वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दो नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बीआरडी में लगातार केस बढ़ने से जिम्मेदार टेंशन में हैं। प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के सैंपल्स की जांच के लिए डॉ। महिम प्रधान की अगुवाई में एक टीम भी बना दी गई है, जो सर्वे कर सिंप्टोमैटिक लोगों की जांच करवाने में मदद करेगी।

स्टैटिस्टिक

कुल केस - 163

स्वस्थ हुए - 91

एक्टिव केस - 64

मौत - 8

कहां के पेशेंट

बढ़ाईपुरावा बांसगांव - 5

बीआरडी मेडिकल कॉलेज - 2

नइयापार खुर्द पिपराइच - 2

खोराबार - 1

खूरजकुंड - 1

सहजनवां - 1

वर्जन

गोरखपुर में शनिवार को 12 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें मेडिकल कॉलेज की दो नर्स शामिल हैं। वहीं, 18 लोगों को रेलवे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में कुल 64 एक्टिव केस हैं।

- डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ