गोरखपुर (ब्यूरो).पहले एक महीने में जहां एक ओर गोरखपुर में 100 मिलियन यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च नहीं होती थी और इस साल जून में 123 मिलियन यूनिट बिजली खर्च हो गई। अप्रैल, मई, जून में सिटी कंज्यूमर्स ने 340 यूनिट बिजली खर्च की है। नगरीय वितरण मंडल के खंड अभियंताओं का कहना है कि गर्मी व उमस में रिकॉर्ड बिजली खपत हो रही है। शहरी क्षेत्र में अब तक के वर्षों में किसी भी महीने 100 मिलियन बिजली खपत का आंकड़ा पार नहीं हुआ, लेकिन इस गर्मी में शहरियों ने तीन महीने में बिजली खपत व राजस्व अदायगी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अभियंताओं का कहना है कि शहरी क्षेत्र में सिस्टम सुधार का काम भी हुआ है। विभिन्न मोहल्लों में ओवरलोड की जद में आए करीब 35 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और 25 नए ट्रांसफार्मरों के लगने से शहरी कंज्यूमर्स को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास किया जा रहा है।

2022 में सिटी एरिया में बिजली खपत

माह बिजली डिमांड राजस्व वसूली

अप्रैल 103.53 मिलियन यूनिट 47.87 करोड़

मई 113.12 मिलियन यूनिट 59.61 करोड़

जून 123.42 मिलियन यूनिट 68.32 करोड़

2021 में सिटी एरिया में बिजली खपत

माह बिजली डिमांड राजस्व वसूली

अप्रैल 79.68 मिलियन यूनिट 36.71 करोड़

मई 76.66 मिलियन यूनिट 27.00 करोड़

जून 92.05 मिलियन यूनिट 61.15 करोड़

उमस भरी गर्मी की वजह से तीन महीने से लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है। अप्रैल, मई व जून में रिकॉर्ड बिजली खपत दर्ज हुई है। बीते जून में शहरियों ने 123 मिलियन यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया है। पिछले वर्ष की तुलना में शहरियों ने 35 फीसदी अधिक बिजली इस्तेमाल की है।

ई। यूसी वर्मा, एसई सिटी