- कैम्पियरगंज क्षेत्र के छोटे बिजली घरों को मिलेगी बेहतर बिजली

- 44 करोड़ में बनकर तैयार हुआ बिजली घर

GORAKHPUR: ट्रांसमिशन जोन ने कैम्पियरगंज क्षेत्र 44 करोड़ की लागत से 132 केवी ट्रांसमिशन बिजली घर को कोरोना संकट काल में बुधवार को चालू कर दिया। वर्तमान समय में 40 एमवीए क्षमता है। आने वाले कुछ दिन में 40 एमवीए का एक और ट्रांसफॉर्मर लगेगा। इस तरह इस बिजली घर क्षमता 80 एमवीए हो जाएगी। इससे कैम्पियर व पनियरा क्षेत्र के आधादर्जन बिजली घरों को निर्वाध बिजली सप्लाई मिलेगी।

80 एमवीए होगी क्षमता

ट्रांसमिशन के मुख्य अभियंता एचएन प्रसाद ने बताया कि कैपिंयरगंज क्षेत्र में निर्माणाधीन 132 केवी ट्रांसमिशन बिजली घर बुधवार की रात 8.30 बजे चालू कर दिया गया। फिलहाल 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर को लोड पर लिया गया है। आगामी दिनों में एक और 40 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। इसके बाद 80 एमवीए बिजली घर की क्षमता हो जाएगी। बताया कि कोरोना के इस विषम परिस्थितियों मे लोगों के लिए निर्बाध बिजली का इंतजाम करना भी निगम की जिम्मेदारी है। एक तरफ जहां पारेषण और वितरण निगम में लोग संक्रमित हो रहे हैं वहीं लोगों की जरूरतों को देखते हुए निर्बाध बिजली सप्लाई देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बताया कि इस बिजली घर से पीपगंज, कैंपियरगंज, सिन्होरवा, जंगल कौडि़या, नेतवर, सोनओरा, सरहरी, व आस पास के कुछ अन्य उपकेद्रों को जोड़ा जाएगा। इससे इन इलाकों में आने वाली गर्मी में पहले से बेहतर मिल सकेगी।