गोरखपुर (ब्यूरो)।हालत यह हो गई कि ओवरलोडिंग की वजह से सोमवार की रात में बरहुआ से आने वाली एचटी लाइन का तार टूट गया। इसकी वजह से सुबह लोग बिजली के लिए परेशान थे ही कि इस बीच मंगलवार को दिन में मोतीराम अड्डा की ओर से आने वाली एचटी लाइन का तार भी टूट गया। ऐसे में शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई और शहर में बिजली और पानी के लिए हाहाकार मच गया। किसी तरह जिम्मेदारों ने बरहुआ लाइन का दुरुस्त कराकर सप्लाई बहाल की, लेकिन देर रात तक शहर में बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहा।

132 केवी लाइन टूटी

मोतीराम अड्डा ट्रांसमिशन से मोहद्दीपुर ट्रांसमिशन बिजली घर तक आने वाली 132 केवी लाइन ओवरलोड होने के कारण मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे जंगल सिकरी के पास टूट गई। इससे 11 पॉवर हाउस से जुड़े मोहल्लों में बिजली गुल हो गई। तपती धूप और 45 डिग्री तापमान के बीच आधे शहर की बिजली गुल होने से हर तरफ त्राहि-त्राहि मच गई। गर्मी व उमस से बेहाल लोग पल-पल बिजली सप्लाई बहाल होने का इंतजार करते रहे। ट्रांसमिशन के अफसरों के भी हाथ-पांव फूल गए। क्योंकि वैकल्पिक लाइन मसलन बरहुआ ट्रांसमिशन से आने वाली 132 केवी एचटी लाइन का तार भी सोमवार की रात 9.30 बजे से टूटा हुआ था, जिसे दुरुस्त करने काम चल रहा था। हालांकि करीब तीन घंटे बाद प्रभावित क्षेत्रों में सप्लाई बहाल कर दी गई।

रोस्टर से दी गई सप्लाई

बिजली निगम के मुताबिक बरहुआ ट्रांसमिशन बिजली घर से मोहद्दीपुर ट्रांसमिशन बिजली घर को आने वाली 132 केवी लाइन का तार सोमवार की रात 9.22 बजे अचानक ओवरलोड से टूट गया। बिजली गुल होने पर अफसरों ने रात 10 बजे आनन-फानन में मोतीराम अड्डा ट्रांसमिशन से बिजली सप्लाई बहाल की। इसके बाद आधा दर्जन बिजली घरों से जुड़े क्षेत्रों में रोस्टर के मुताबिक बिजली सप्लाई देने की व्यवस्था बनी। जैसे-तैसे रात कटी सुबह सप्लाई सामान्य चली। जैसे-जैसे धूप तेज हुई घरों में बिजली की मांग बढऩे पर एसी कूलर व पंखे चलने लगे। उसी दौरान 12.30 बजे अचानक मोतीराम अड्डा की लाइन का तार जंगल सिकरी में टूट गया। लाइन ट्रिप होने पर आधे शहर की बिजली गुल हो गई।

यह मोहल्ले प्रभावित

खोराबार, तारामंडल, जीआरडी, यूनिवर्सिटी, सिविल कोर्ट, हॉस्पिटल, एम्स, रेलवे, मोहद्दीपुर, टाउनहाल, बक्शीपुर, शाहपुर, सर्किट हाउस, लोहिया समेत अन्य बिजली घरों से जुड़े करीब सवा लाख घरों की बिजली गुल होने से त्राहि-त्राहि मच गई।

एक साथ लोड देने पर ट्रिप हो जा रही बिजली

मोहद्दीपुर ट्रांसमिशन से बिजली घरों की सप्लाई बहाल होने के बाद लोड अधिक बढऩे से लाइट ट्रिप कर जा रही है। इसकी वजह से मोहद्दीपुर न्यू ट्रांसमिशन बिजली घर से जुड़े बक्शीपुर, शाहपुर, टाउनहाल आदि बिजली घरों की सप्लाई पूर्ण रूप से बहाल नहीं की जा सकी है। इसके चलते इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बक्शीपुर बिजली घर से जुड़े क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से देरशाम तक पानी और बिजली के लिए लोग परेशान रहे। तारामंडल, दुर्गाबाड़ी और बक्शीपुर से जुड़े इलाके में आधी रात से बिजली आने जाने का सिलसिला जारी रहा।

गर्मी के कारण बढ़ रहे फॉल्ट

भीषण गर्मी व उमस के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फाल्ट की संख्या बढ़ गई है। सर्वाधिक परेशानी पीक आवर में हो रही है। लोड पडऩे पर 33 केवी व 11 केवी के जंपर कट जा रहे है। ऐसे में शहरवासियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

कंट्रोल रूम नंबर 9415737209 पर कंप्लेन

मोहद्दीपुर चीफ इंजीनियर ऑफिस में स्थित कंट्रोल रूम नंबर पर बक्शीपुर, दुर्गाबाड़ी, मोहद््दीपुर और खोराबार बिजली घर से जुड़े छह कंज्यूमर्स ने कंप्लेन दर्ज कराई। दुर्गाबाड़ी के नेंबूलाल, नवीन, विनय पांडेय का कहना है कि रात में कब बिजली गुल हो जाए, इसकी पता नहीं चलता। आए दिन हो रही कटौती से लोग परेशान है। बक्शीपुर के मोहम्मद अकरम ने बताया कि गर्मी में बिजली कटौती से कामकाज पूरी तरह से ठप हो जा रहा है। शिकायत करने पर भी समाधान नहीं होता। मोहद्दीपुर की कंचन शर्मा ने बताया कि गर्मी में एक-एक घंटे पर बिजली कटौती की जा रही है। जबकि बिजली विभाग निर्बाध सप्लाई देने का दावा करता है। वहीं, खोराबार के दर्शन सिंह ने बताया कि बिजली सप्लाई ठप होने से इनवर्टर भी काम नहीं कर रहे हैं दूसरी तरह पानी का संकट भी खड़ा हो जाता है। उधर फॉल्ट की वजह से भी बिजली कटौती होती रहती है।