- 848 नए संक्रमितों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

- 5 संक्रमितों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

GORAKHPUR: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से मंद पड़ी है। जिसकी वजह से केसेज की संख्या भी कम हुई है। हालांकि लॉकडाउन की वजह से जांच के लिए लोगों का न पहुंचना भी एक वजह हो सकती है। फिर भी रविवार को जिले में 848 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से पांच मरीजों की मौत हुई है। इसमें जहां मेडिकल कॉलेज में दो महिलाओं ने दम तोड़ा है तो वहीं 10 बेडेड टीबी हॉस्पिटल में एक पुरुष की जान चली गई है। प्राइवेट हॉस्पिटल में भी एक महिला की मौत हुई है। इसके साथ ही बस्ती में भी जिले की एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। रविवार को शहरी एरिया में 419 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 328 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 101 अन्य जगहों पर भी लोग संक्रमित मिले हैं।

स्वस्थ्य हुए - 33435

कुल पॉजिटिव केस - 42962

रविवार को मिले केस - 848

मौत - 5

एक्टिव केस - 9072