- वैक्सीन अभाव के बावजूद भी सात ब्लॉक पर क्लस्टर एक्टिविटी रही जारी

GORAKHPUR: कोविड वैक्सीनेशन का दौर शनिवार को भी जारी रहा। रूटीन टीकाकरण के लिए पहले से निर्धारित बुधवार और शनिवार को जहां बच्चों के रूटीन वैक्सीनेशन हुए। वहीं क्लस्टर एक्टिविटी के साथ वैक्सीनेशन किया गया। शनिवार को कुल 14111 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनके पांडेय ने बताया कि 12940 को पहली डोज और 1171 को दूसरी डोज दी गई। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया कि वैक्सीन दोपहर तीन फ्लाइट से आई है। एडी हेल्थ ऑफिस में रखी गई है। गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले चार जिले को सप्लाई की जाएगी। गोरखपुर मंडल को कुल 43000 डोज आया है। सभी जिले को एलॉटमेंट प्रक्रिया जारी है।

26 जून को हुआ वैक्सीनेशन

फ‌र्स्ट डोज - 12940

सेकेंड डोज - 1171

कुल- 14111

इन सात ब्लॉक में हुए वैक्सीनेशन

बेलघाट - 1472

पिपराइच - 2070

ब्रह्मपुर - 1186

खजनी - 1877

जंगल कौडि़या - 1183

कैंपियरगंज - 1006

पाली - 1890