- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एडमिट चार महिलाओं समेत पांच मरीजों की गई जान

- गोरखपुर में लगातार जारी है कोरोना संक्रमण केसेज के बढ़ने का सिलसिला

GORAKHPUR: कोरोना संक्रमण की रफ्तार जहां तेज हो चली है, वहीं रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर हुआ है। रविवार को जिले में 888 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। यह पेशेंट्स होम आइसोलेशन के साथ विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे। वहीं जांच के बाद 1440 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें सीरियसनेस के हिसाब से मरीजों को होम आइसोलेट के साथ ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से 5 मौते भी हुई हैं। इसमें 65 वर्ष का एक पुरुष और 68 वर्ष की दो महिलाओं के साथ 64 और 46 वर्ष की महिलाएं भी शामिल हैं।

कुल पॉजिटव केस - 36481

रविवार को मिले केस - 1440

स्वस्थ हुए - 26565

मौत - 419

रविवार को मौत - 5

एक्टिव केस - 9497

शहरी क्षेत्र में - 916

ग्रामीण क्षेत्र में - 441

अन्य - 83

जिले में कोरोना संक्रमण के 1440 नए मामले सामने आए हैं। रिकवरी रेट भी बेहतर हुआ है और 888 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एडमिट पांच संक्रमितों की मौते भी हुई हैं।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ