- 24 घंटे में नहीं हुई किसी कोरोना संक्रमित की मौत

- सिटी में मिले 82 नए संक्रमित, 49 केस रूरल एरिया से

GORAKHPUR: कोरोना का कहर जारी है। पहले के मुकाबले अब केसेज कम आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे की बात की जाए, तो संक्रमण के 147 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 129 ने कोरोना कोरोना को मात दी है। सीएमओ डॉ.श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सिटी में 82 रूरल एरिया में 49 नए केसेज आए। अभी तक 14486 ने कोरोना को मात दी है और वह स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। अब तक कुल 270 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। गोरखपुर में अब तक कुल केस की बात करें तो यहां 16679 संक्रमित पाए जा चुके हैं। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना के एक्टिव केसेज बढ़े हैं, लेकिन रिकवरी रेट भी तेज गति से चल रहे हैं।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1923

स्वस्थ हुए -14486

मौत - 270

कुल केसेज - 16679

नोट - इसमें होम आईसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

24 घंटे में आए केसेज

नए केस -147

कोरोना को मात दिए -129

मौत - 00

सिटी में नए केस -82

रूरल में -49

सिटी में - 82 केस

शाहपुर क्षेत्र में -17

गोरखनाथ क्षेत्र में -14

कोतवाली में -07

कैंट में -25

रामगढ़ताल में - 08

गुलहरिया में -03

राजघाट में -04

चिलुआताल में - 02

तिवारीपुर में -02

रूरल में -49 केस

ब्रह्मपुर में -01

कैंपियरगंज में - 01

चारगांवा में - 07

जंगल कौडि़यां में - 06

सहजनवां में - 04

भटहट में -06

खोराबार में - 10

पाली में - 01

बासगांव में -01

बडहलगंज में - 02

पिपराइच में -06

गोला में -01

उरूवा में - 03

अन्य -16

कुल केस -147

कोरोना के 147 नए मामले आए। जबकि 129 स्वस्थ्य हुए हैं। 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है। अब तक गोरखपुर में 14486 ने कोरोना को मात दी है। कुल केस 16679 हो चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ