GORAKHPUR:

गोरखपुर में कोरोना के केसेज जहां लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, कोरोना को मात देने वाले भी बढ़ रहे हैं। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि 24 घंटे में 156 नए केसेज आए। जबकि 170 ने कोरोना से जंग जीत ली। जबकि बीआरडी मेडिकल कालेज में एक 55 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोविड जांच के दौरान सिटी में 97 व रूरल एरिया में 47 कोरोना केसेज आए। सीएमओ ने बताया कि 1467 कोरोना संक्रमित हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इस प्रकार अब तक 15692 ने कोरोना को मात दी है। जबकि 284 की मौत हो चुकी है। गोरखपुर में कुल 17463 केस हो चुके हैं।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1487

स्वस्थ हुए -15692

मौत - 284

कुल केसेज - 17463

नोट - इसमें होम आईसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

24 घंटे में आए केसेज

नए केस -156

कोरोना को मात दिए -170

मौत - 01

सिटी में नए केस -97

रूरल में -47

सिटी में - 97 केस

शाहपुर क्षेत्र में -20

गोरखनाथ क्षेत्र में -22

कोतवाली में -05

कैंट में -37

गुलहरिया में -03

राजघाट में -02

चिलुआताल में - 01

तिवारीपुर में -07

रूरल में -47 केस

बड़हलगंज - 02

बेलघाट में -01

ब्रह्मपुर में -04

कैंपियरगंज में -02

चारगांवा में -07

गगहा में -02

जंगल कौडि़या में -01

खजनी में -02

खोराबार में -14

पिपरौली में -01

सहजनवां में -03

सरदारनगर में -06

उरूवा में -02

अन्य -12

कुल केस -156

कोरोना के 156 नए मामले आए। जबकि 170 ने कोरोना को मात दिया। 24 घंटे में एक की मौत हुई। अब तक गोरखपुर में 15692 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कुल केस 17463 हो चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ