GORAKHPUR:

गोरखपुर के आसपास इलाके में बुधवार की दोपहर 19.6 एमएम बारिश होने से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं जलभराव से शहर वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी। रुक-रुककर हुई बारिश के चलते महानगर के विभिन्न इलाके पानी-पानी हो गए। मौसम वैज्ञानिक कैलाश पांडेय ने बताया कि गुरुवार की जिले में लगभग आधे से अधिक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हवा की दिशा उत्तरपूर्व व दक्षिण पूर्व रहेगी। साथ ही हवा की गति 06 से 20 किमी रह सकती है। वहीं अधिकतम तापमान 31 से 32 सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 26.5 सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

अधिकतम तापमान-32.2 सेल्सियस

न्यूनतम तापमान-www.0 सेल्सियस

अधिकतम वर्षा-93

न्यूनतम वर्षा-81

अधिकतम हवा-उत्तर पश्चिम -14 किमी

बुधवार को हुई वर्षा-19.6 एमएम

------------

यह इलाके हुए पानी-पानी

शहर के बैंक रोड, गोलघर से लेकर रेती रोड, विजय चौराहा, घोषकंपनी, बक्शीपुर, साहबगंज, मिर्जापुर, लालडिग्गी, गोरखनाथ, नथमलपुर, विकासनगर, विस्तार नगर, रामजानकीनगर, बशारतपुर, भेडियागढ़ विष्णुपुरम, असुरन, मेडिकल रोड, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, सिंघडि़या, दाउदपुर, तारामंडल रोड आदि इलाका पूरी तरह से पानी में डूब गया।