गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ आफिस के मुताबिक, संक्रमितों में एम्स के दो डॉक्टर समेत 13 कर्मचारी, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर और उनके परिवार के दो सदस्य संक्रमित

मिले हैं। इनके अलावा दो प्राइवेट डॉक्टर, एडीएम प्रशासन और उनके परिवार के एक सदस्य, सिटी मजिस्ट्रेट और उनके परिवार का एक सदस्य, एसपी सिटी आवास एक की महिला,

एसपी नार्थ, सीओ कैंट कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में एम्स के एमबीबीएस छात्र, बशारतपुर में एक ही परिवार के चार लोग, रेल विहार कॉलोनी के एक ही परिवार के चार

लोग, मोहद्दीपुर में एक ही परिवार के चार लोग, झरना टोला के एक ही परिवार के तीन लोग, विवेकपुरम तारामंडल के एक ही परिवार के दो लोग, रुस्तमपुर में एक ही परिवार के

तीन लोग संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा दूसरे शहर से आने वाले यात्रियों के रेलवे स्टेशन पर किए गए जांच में आठ यात्री भी संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार

दुबे ने बताया, संक्रमितों में 147 शहर और 53 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

जिला अस्पताल की ओपीडी में 15 लोग पॉजिटिव मिले

जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीज भी कोरोना संक्रमित मिले रहे हैं। इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई हैं। गुरुवार को 15 मरीज

अलग-अलग विभागों की ओपीडी में इलाज कराने आए थे। सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर जांच की गई तो एंटीजन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

7 मासूम हुए कोविड पॉजिटिव

मासूम भी संक्रमण की चपेट में लगातार आ रहे हैं। आठ जनवरी को 13 और नौ जनवरी को छह बच्चे संक्रमण का शिकार हुए थे। वहीं, 10 जनवरी को एक साथ 11 मासूम संक्रमित

मिले हैं। इनके अलावा 11, 12 और 13 जनवरी को भी लगातार बच्चे संक्रमित मिले हैं। 13 जनवरी को एक साल का मासूम, आठ साल एक बच्चा, 11, 13 और और 12 साल का

बालक भी शामिल हैं।

फैक्ट फाइल

61,159 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव हुए

58,614 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

849 की हो चुकी है मौत

200 पॉजिटिव केस गुरुवार को सामने आए

1696 एक्टिव केस वर्तमान में हैं