गोरखपुर (ब्यूरो)। स्मार्ट सड़कों का प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद शहर का लुक एकदम चेंज हो जाएगा। इसके साथ ही पब्लिक को ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतों से भी छुटकारा मिल जाएगा।

फुटपाथ और हरियाली होगी

शहर की सड़कों को स्मार्ट करने का सबसे बड़ा उद्देश्य है सड़कों का सौंदर्यीकरण। इसमें लोगों को पैदल चलने के लिए प्रॉपर फुटपाथ बनाया जाएगा। इसके साथ ही रोड के आस-पास पौधे भी लगाए जाएंगे, जिससे हरियाली बढ़ेगी। वेंडर्स के लिए रोड साइड में प्रॉपर जगह होगी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

बनेगा प्रॉपर टैक्सी स्टैंड

सिटी में जितनी भी सड़कें स्मार्ट बनेंगी। उनके आस-पास एक प्रॉपर टैक्सी और बस स्टैंड भी बनेगा। इससे रोड पर ट्रैफिक जाम नहीं होगा। इस स्टैंड के बनने से कोई भी ऑटो या बस चालक मनमानी तरीके से कहीं भी सवारी को पिक और ड्रॉप नहीं कर सकेंगे।

हर रोड पर बनेगी एक पार्किंग

स्मार्ट रोड के बनने के साथ ही इसमें हर जगह एक पार्किंग बनेगी। इस पार्किंग में लिमिटेड स्लॉट्स होंगे। गलत पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर कंट्रोल रूम में एक बीप का सिग्नल मिलेगा, जिससे यह पता चल जाएगा कि गाड़ी गलत जगह पर खड़ी है।

अंडरग्राउंड होंगी केबिल

स्मार्ट रोड की खास बात यह रहेगी कि रोड किनारे जितनी भी बिजली की तारें हैं। यह सब अंडरग्राउंड हो जाएंगी। इसके साथ ही वाटर पाइपलाइन को भी एक किनारे किया जाएगा।

जारी है सर्वे

स्मार्ट रोड की डिजाइन बनाने का काम वडोदरा की मेसर्स प्लानिंग सॉल्युशंस को टेंडर दिया गया है। कंपनी के लोकल इंचार्ज मनीष मिश्रा ने बताया कि अभी काली मंदिर से शास्त्री चौक तक का सर्वे किया जा रहा है। इसमें ये देखा जा रहा है कि इस रोड से दिनभर में कितनी और कौन सी गाडिय़ां गुजरती हैं। इसके साथ ही रोड पर पार्किंग को भी देखा जा रहा है कि कौन सी गाड़ी कहां जा रही है। इसके बाद और 6 सड़कों का सर्वे कर कुल सात सड़कों का डिजाइन हम लोग जीडीए को सब्मिट कर देंगे। बाकी बची सड़कों का सर्वे अगले 6 महीने के भीतर हो जाएगा। जीडीए एक्सईएन रहे मुकेश अग्रवाल ने बताया, फर्म से डिजाइन मिलने के बाद उसके फंड के लिए शासन को भेजा जाएगा। फंड मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

यह 21 रोड बनेंगी स्मार्ट

- काली मंदिर से शास्त्री चौक

- शास्त्री चौक से बेतियाहाता चौक

- यूनिवर्सिटी चौक से गणेश चौक

- विजय चौक से गणेश चौक

- काली मंदिर से यातायात चौराहा

- विजय चौक से टाउनहॉल चौक

- नौसड़ से ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन

- पैडलेगंज से मोहद्दीपुर चौक

- मोहद्दीपुर चौक से गुरुंग तिराहा

- पैडलेगंज से नया सवेरा

- गोरखनाथ मंदिर से बरगदवां

- बेतियाहाता से छात्रसंघ चौक

- पैडलेगंज से ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन

- गोरखनाथ मंदिर से लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड

- लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड स्टेशन रोड चौक

- गुरुंग तिराहा से एयरपोर्ट

- गुरुंग तिराहा से रानीडिहा

- रुस्तमपुर से फिराक चौराहा

- आनंद लोक हॉस्पिटल से गोरखनाथ मंदिर

- स्टेशन रोड चौराहा से सीपीओ ऑफिस