- 30 हजार से अधिक थे औद्योगिक और व्यापारिक कंज्यूमर

GORAKHPUR: 21 हजार से अधिक कंज्यूमर्स को इस महीने बिजली बिल में फिक्स चार्ज की छूट नहीं मिल सकेगी। बिजली निगम ने औद्योगिक और व्यापारिक बिजली कनेक्शनों के कंज्यूमर्स के लिए फिक्स चार्ज में छूट सेवा दी थी। शर्त थी कि इन सभी कंज्यूमर्स को जून महीने तक के बिजली बिल का निपटारा पूरी तरह करा लेना है। इसी आधार पर उन्हें जुलाई के फिक्स चार्ज में छूट मिलती। शहर में 30 हजार ऐसे कंज्यूमर्स में लगभग 9 हजार लोगों ने ही जून के बिल का भुगतान किया है।

ऊर्जा निगम पूरे प्रदेश में औद्योगिक व्यापारिक कनेक्शनों के कंज्यूमर्स को राहत देने की योजना बनाई थी। इसी के तहत उन्हें जुलाई महीने के फिक्स चार्ज में माफी देने की तैयारी की गई थी। दरअसल लॉकडाउन के दौरान सभी औद्योगिक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद ही थे। ऐसे में इनके फिक्स चार्ज के साथ बिजली बिल आने से कंज्यूमर्स को परेशानी हो रही थी। लगातार बिल में माफी अथवा छूट देने की योजना लेकर प्रबंधन के पास लोग जा रहे थे। इसी बीच निगम ने इन्हें बिजली बिल में छूट देने की योजना बनाई। इसके तहत इन्हें जून तक के अपने सभी बिजली बिल का पूरा भुगतान करना था। लेकिन इनमें से 9 हजार लोगों ने ही ऐसा किया। अब शहर के 31 हजार लोगों को इस महीने भी फिक्स चार्ज के साथ बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

वर्जन

औद्योगिक और कॉमर्शियल कंज्यूमर्स को मौका दिया गया था। जिन्होंने बिल का भुगतान किया है उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

कॉमर्शियल कंज्यूमर - 29677

भुगतान कंज्यूमर - 8830

औद्योगिक कंज्यूमर - 872

भुगतान कंज्यूमर - 398

बड़े औद्योगिक कंज्यूमर - 38

भुगतान कंज्यूमर - 32

बड़े व्यापारिक कंज्यूमर - 101

भुगतान कंज्यूमर - 64