-गोरखपुराइट्स के लिए राहत भरी है खबर, सैंपल जांच में तेजी के साथ रिकवरी भी हो रही तेज

-हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किए गए कोरोना के आंकडे़ में रिकवरी पर किए जा रहे फोकस

GORAKHPURÑ

गोरखपुर में लगातार सौ से दो सौ केस प्रतिदिन आ रहे हैं। सोमवार को 235 नए केसेज आए। वहीं, 109 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस प्रकार अब तक 3879 केसेज में से 1975 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि, 69 की मौत हो चुकी है। वहीं, होम आइसोलेशन वाले 956 मरीज भी स्वस्थ हो चुके हैं। एडिशनल सीएमओ डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि गोरखपुर में अब तक 3879 केस हैं।

डॉक्टर भी संक्रमित

जिला अस्पताल के तीन डॉक्टर व स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, सीएमओ दफ्तर के एक कर्मचारी के पॉजिटिव होने के बाद से कामकाज ठप हो गया है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 1835

स्वस्थ हुए -1975

मौत -69

कुल केस -3879

नोट - इसमें होम आइसोलेशन वाले मरीज भी शामिल हैं।

सोमवार को यहां से आए केसेज

तुर्कमानपुर -01

अलीनगर में -01

तारामंडल में -02

मोहद्दीपुर में -02

बसंतपुर में -01

डीएफओ ऑफिस में -01

सिंधी कॉलोनी में -01

आर्यनगर में -01

रसूलपुर में -01

माधोपुर में -01

मिर्जापुर में -03

रेलवे हॉस्पिटल में -01

टीपी नगर में -03

असुरन में -01

कोतवाली में -01

हिमायुंपुर में -01

शिवपुर सहबाजगंज में -01

बिछिया में -02

बिलंदपुर में -09

बशारतपुर में -06

रमदत्तपुर में -01

राजनगर में -01

मिर्जापुर में -02

पीएसी कैंप में -23

पीएमजी ऑफिस में -01

शाहपुर में -01

दाउदपुर में -01

रूस्तमपुर में -02

बक्शीपुर में -02

सैनिक विहार में -01

झरना टोला में -04

दुर्गाबाड़ी में -01

राप्तीनगर में -01

गोरखनाथ क्षेत्र में -02

सहारा स्टेट में -01

कैंट में -01

जिला चिकित्सालय में -03

सीएमओ ऑफिस में -01

रेलवे कॉलोनी में -03

लच्छीपुर में -01

आजाद चौक पर -01

वार्ड नंबर 37 में -01

गोलघर में -01

सिधारीपुर में -01

मुफ्तीपुर में -02

सदर में -02

बेतियाहाता में -03

सुमेरसागर में -01

अलीनगर में -02

चंपा देवी पार्क में -01

घाषीकटरा में -01

रायगंज में -02

जाफरा बाजार में -03

सूरजकुंड में -03

तिवारीपुर में -01

राजेंद्रनगर में -02

निकट बुद्ध विहार में -01

गोविंदपुर में -01

10नंबर बोरिंग में -01

पैडलेगंज में -01

जयप्रकाश नगर में -01

मियां बाजार में -01

तुर्कमानपुर में -01

शास्त्रीपुरम में -01

रेती चौक में -02

बांसगांव में -01

भटहट में -06

कैंपियरगंज में -14

बीआरडी में - 03

चारगांवा में - 09

चौरीचौरा में -01

गोला में -06

खोराबार में -12

पिपराइच में -16

पिपरौली में -06

सहजनवां में -03

सरदानगर में -01

उरवा में -02

अन्य - 21

कुल - 235

वर्जन

गोरखपुर में कोरोना के 235 नए केस आए हैं, जबकि 1835 का इलाज चल रहा है और 1975 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 69 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार गोरखपुर में कुल 3879 केस हो चुके हैं।

डॉ। एनके पांडेय, एसीएमओ