गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दें, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 24 जून को 'फॉरेसिंक लैब में कोविड टेस्ट बंद, 8 किमी। दूर चरगांवा में जांचÓ खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट हरकत में आया। संक्रामक अस्पताल में शनिवार से 24 घंटे संचालित रहने वाला कोविड जांच केंद्र खुलने जा रहा है। इसकी तैयारी शुक्रवार को पूरी कर ली गई।

कोविड जांच खोलने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त से हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों ने मुलाकात की थी। उन्होंने जांच सेंटर संचालित करने के लिए नगर आयुक्त से संक्रामक रोग अस्पताल में खाली भवन को देने का आग्रह किया था। कोविड जांच के नोडल अधिकारी डॉ। एके सिंह ने बताया कि संक्रामक रोग अस्पताल में जांच सेंटर खोलने की अनुमति मिल गई है। जांच केंद्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही हेल्थ कर्मियों को को भी तैनात कर दिया गया है। कोविड जांच सेंटर में 24 घंटे कोविड जांच की जा सकेगी।

अर्बन हेल्थ पोस्ट और रेलवे स्टेशन पर हो रही जांच

इस समय जिले में शहरी क्षेत्र में 21 अर्बन हेल्थ पोस्ट और रेलवे स्टेशन के गेट संख्या पांच पर कोविड जांच की सुविधा है। इसके अलावा ग्रामीण एरियाज में 19 सीएचसी पर जांच की जा रही है। डॉ। एके सिंह ने बताया कि डेली 2300 जांच कराई जा रही हैं। केस बढऩे के साथ ही जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।

लापता हैं 10 कोरोना संक्रमित

जिले में 10 संक्रमित अब तक लापता हैं। संक्रमण की तस्दीक के बाद से इनके मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं। इन्होंने अपने पते भी अधूरे दर्ज कराए हैं। इसके कारण रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) और निगरानी समितियां इन्हें तलाश नहीं पा रही हैं। जिले में इस समय 89 एक्टिव संक्रमित हैं। लापता 10 संक्रमितों में छह ने शहरी क्षेत्र और चार ने ग्रामीण क्षेत्र के पते दर्ज कराए हैं।