गोरखपुर (ब्यूरो)। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों का मिलना कम नहीं हो रहा है। 24 घंटे में यहां 12 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन डॉक्टर और नौ कर्मचारी हैं।

डाक्टर मेडिकल कॉलेज के पीजी हास्टल में रहते हैं। बच्चों में भी संक्रमण के मामले रोजाना मिल रहे हैं। शनिवार को 14 नए बच्चे संक्रमित मिले हैं। एयरफोर्स के कर्मचारियों के

परिवार के चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। रामजानकीनगर क्षेत्र में फिर एक ही परिवार के चार सदस्य में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक साल का

मासूम भी शामिल है। राहत की बात यह है कि मासूम में ज्यादा लक्षण नहीं दिख रहे हैं। बाहर से आने वाले पैसेंजर्स की जांच में रेलवे स्टेशन पर तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिला न्यायालय के एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

तीन क्लर्क समेत 24 पॉजिटिव

चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा परिसर में कोरोना जांच सेंटर में शनिवार को हुई जांच में उप कृषि निदेशक कार्यालय के तीन क्लर्क समेत 24 लोग एंटीजन रिपोर्ट में

पॉजिटिव मिले हैं। पीएचसी चरगांवा के प्रभारी डॉ। धनंजय कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को 86 लोगों की एंटीजन जांच की गई। सभी के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे

गए हैं।

-64229 कुल पॉजिटिव केस

-285 पाए गए पॉजिटिव केस

-61157 स्वस्थ्य हुए पेशेंट्स

-851 की अब तक मौत

-2221 एक्टिव केस