गोरखपुर (ब्यूरो)। संक्रमितों में विभिन्न जगहों के 60 वर्ष से अधिक उम्र के 10 बुजुर्ग भी शामिल हैं। पादरी बाजार के 15 वर्षीय किशोर, कैंपियरगंज की 16 वर्षीय किशोरी व राप्तीनगर की 12 साल की बच्ची की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पीएसी कैंप बिछिया का एक जवान, एम्स का एक छात्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच की एक महिला कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तारामंडल व पार्क रोड के एक-एक परिवार में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 67135 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 66142 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है।
4750 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी वैक्सीन
कोविड टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को 109 बूथों पर 4750 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाया गया। बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को वैक्सीन लगाया जाएगा।