गोरखपुर (ब्यूरो)।उसे वीडियो कॉल पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिखाया। लेकिन, इसके बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तब पीडि़त जालसाजों से अपने रुपए वापस मांगने लगा। पहले तो जालसाजों ने उन्हें एक फर्जी चेक थमा दिया, फिर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीडि़त को पुलिस से शिकायत के बाद भी मदद नहीं मिली। अफसरों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दो जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

अफसरों को दिया प्रार्थना पत्र

कैंपियरगंज इलाके के अलगटपुर के रहने वाले अर्जुन पासवान ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र ने बताया, वे बेरोजगार है और उसे काफी दिनों से काम की तलाश है। इस बीच जनवरी महीने में उसकी यात्रा के दौरान एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसका नाम अर्पित श्रीवास्तव है और वह कोतवाली इलाके के बॉबीना होटल के पास का रहने वाला है। यात्रा के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया।

फोन-पे पर मंगवा लिए रुपए

कुछ दिनों बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। अर्पित ने अर्जुन को बताया कि उसका एक मित्र आकाश श्रीवास्तव सचिवालय में बड़े पद पर तैनात है और वो तुम्हारी क्लर्क के पद पर नौकरी लगवा देगा। अर्जुन उसकी बातों में आ गया। पहले तो अर्पित ने अर्जुन से 4 फोटो और आधार कार्ड लिया और कहा कि वह फॉर्म भरवा रहा है। कुछ दिनों बाद उसने 1.35 लाख रुपए की डिमांड की, कहा कि इतने रुपए अभी दे दो। बाकी नौकरी लगने के बाद देने होंगे। अर्जुन उनकी बातों में आकर 1.35 फोन-पे के जरिए ट्रांसफर कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद अर्पित और आकाश ने फिर अर्जुन से 1.50 लाख और फिर 50 हजार रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिया। इस तरह से अर्जुन ने दोनों जालसाजों को 3.35 लाख रुपए नौकरी के लिए दे दिए। मगर उसकी नौकरी नहीं लगी।