गोरखपुर (ब्यूरो)।इसी दौरान दूसरी पटरी में आ रही मेमू की चपेट में आ गया। जिसमे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर आरपीएफ टीम पहुंची। टीम ने युवक की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी भेजा।

एक साल बाद वापस घर लौट रहा था रवि

मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर सोनापाकड़ शेखपुरवा निवासी मुराली का 30 वर्षीय बेटा रवि मुंबई रहकर कार पेंटर का काम करता था। एक साल से रवि पत्नी और तीन बच्चों के साथ मुंबई रह रहा था। वहां से बुधवार को बांद्रा एक्सप्रेस से वह अपने परिवार के साथ घर वापस आने के लिए निकला। शुक्रवार को बांद्रा एक्सप्रेस दोपहर करीब 12 बजे तरंग क्रासिंग पर रुकी।

ट्रेन जाते देख दौडऩे लगा रवि

बताया जा रहा है कि तरंग क्रॉसिंग पर रवि बीयर की दुकान से केन लेने पहुंचा। अभी उसने केन खरीदी ही थी तभी ट्रेन चलने लगी। यह देख वह ट्रेन की तरफ दौड़ा। तभी दूसरी पटरी से गुजर रही मेमू की चपेट में आ गया। इसके बाद उसके साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे सह यात्री ने रवि की पत्नी प्रियंका और तीन बच्चों को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने रवि के रिश्तेदारों से संपर्क कर सारी जानकारी शेयर की।