- 16 जनवरी से लगातार चल रहा है कोविड वैक्सीनेशन

- प्रत्येक नर्स ने 4310 लोगों को लगाई वैक्सीन

GORAKHPUR:

आज अगर फ्लोरेंस नाइटेंगल होतीं तो संक्रमण काल में समाज की सेवा में लगीं नर्सो के योगदान पर फक्र करतीं। कोरोना वायरस को मात देने शुरू हुए वैक्सीनेशन में नर्सो की अहम भूमिका रही। हेल्थ डिपार्टमेंट के फैक्ट के मुताबिक जिले की 300 एएनएम ने अब तक 12.93 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षा का टीका लगाया है। सामान्य टीकाकरण की तुलना में कोविड टीकाकरण के दौरान एएनएम तीन गुना अधिक योगदान दे रही हैं। वैक्सीनेशन बूथ पर उमड़ रही भीड़ और उमस भरी गर्मी के बीच यह अपने कर्तव्य मार्ग से कहीं भी पीछे नहीं हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी उनके काम को सराहा है।

16 जनवरी से चल रहा है वैक्सीनेशन

बता दें, जिले में इस साल 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 10,80,519 लोगों को कोविड टीके की पहली डोज और 2,13,078 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इस अभियान में अब तक करीब 300 एएनएम की मदद ली गई है। जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर बने कोविड टीकाकरण बूथ पर रोजाना 500-600 लोगों को टीका लगाया जा रहा है। प्रत्येक बूथ पर दो एएनएम टीका लगाती हैं। सामान्य परिस्थितियों में एक एएनएम को अधिकतम 100 टीके लगाने पड़ते हैं। जबकि इस समय उन्हें 200 और कभी-कभी तो 250 टीके लगाने पड़ते हैं।

फोटो खिंचवाने का बनाते हैं दबाव

भटहट सीएचसी पर तैनात तैनात प्रियंका ने बताया कि बड़ी तादाद में टीकाकरण करने के बाद हाथों और अंगुलियों में दर्द होने लगता है। बहुत से लाभार्थी फोटो खींचने का दबाव बनाते हैं और टिप्पणियां भी करते हैं। भीषण गर्मी और उमस के बीच भीड़भाड़ से पंखों का कोई फायदा नहीं होता। इसके बावजूद हमारा प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा दी जाए।

500 लोगों का करना पड़ता है टीका

जिला अस्पताल के टीकाकरण बूथ की एएनएम वर्तिका ने बताया, रोजाना करीब 500 लोगों को टीका लगता है। लोगों को समय से सेवा देने के लिए वह सुबह सात बजे ही घर से निकलती हैं। परिवार की सुरक्षा के लिए मॉस्क और हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखती हैं। ।

फैक्ट फीगर

कुल वैक्सीनेशन - 12,93,597

फ‌र्स्ट डोज - 10,80,519

सेकेंड डोज - 2,13,078

पुरुषों को लगाई डोज - 7,30,809

महिलाओं को लगाई डोज - 5,62,275

अब तक दी गई कोविशील्ड - 11,43,584

अब तक दी गई को-वैक्सीन - 1,50,013

18-44 वर्ष तक दी गई वैक्सीन - 6,81,050

60 वर्ष तक दी गई वैक्सीन - 2,44,368

46-60 वर्ष तक दी गई वैक्सीन - 3,68,179

(नोट: यह आंकड़े 31 जुलाई तक के हैं.)

वर्जन

कोविड टीकाकरण में एएनएम की भूमिका सराहनीय है। वह कठिन परिश्रम के साथ लोगों को सेवाएं दे रही हैं। जनता का भी यह कर्तव्य है कि वह उनके साथ अच्छा व्यवहार करे। टीकाकरण के दौरान फोटो खींचने का दबाव न बनाएं और अपनी बारी आने पर ही टीका लगवाएं। टीकाकरण केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

डॉ। नीरज कुमार पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी