गोरखपुर (ब्यूरो)। संक्रमितों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चार, एम्स और प्राइवेट हॉस्पिटल के एक-एक डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज के छह एमबीबीएस के छात्र शामिल हैं। इनके अलावा एम्स में इलाज कराने आए पांच मरीज, प्राइवेट हॉस्पिटल के दो और फर्टिलाइजर के तीन कर्मचारी, एयरफोर्स में पांच, रेलवे स्टेशन पर हुए जांच में चार यात्री, जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने आए चार पेशेंट्स में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, पादरी बाजार दीवान बाजार, पीपीगंज, मोहद्दीपुर रेलवे कॉलोनी, राप्तीनगर, इंद्रानगर और तिवारीपुर में एक-एक परिवार के चार-चार लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 63468 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 60410 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 850 की मौत हो चुकी है। उन्होंने अपील की है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
छह बच्चे दूसरे दिन भी मिले संक्रमित
संक्रमण का असर बच्चों पर होने लगा है। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को आई रिपोर्ट में छह बच्चे संक्रमित मिले हैं। इनमें एक साल से लेकर 12 साल के बच्चे शामिल हैं। संक्रमितों में यादवपुर, एयरफोर्स, रामजानकीनगर,, रेलवे कॉलोनी, पॉली के रहने वाले हैं। इनकी उम्र क्रमश आठ, एक, दो, 11, 10, 12 हैं। इससे ठीक एक दिन पूर्व 19 जनवरी को एक साथ 15 बच्चे अलग-अलग इलाकों के संक्रमित मिले थे।