-कोरोना वैक्सीन की स्पीड पर स्लो, महज 2232 को लगी पहली डोज

GORAKHPUR: कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीरे-धीरे मंद पड़ती जा रही है। वैक्सीन उपलब्ध न होने से मंगलवार को महज 3356 लोगों की हो टीका लग सका। इनमें 2232 को पहला व 1124 को दूसरा डोज दिया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता पर ही बूथ बढ़ाए जाएंगे। सिविल लाइंस स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में कोविड वैक्सीनेशन के लिए बूथ बनाया गया। इंदिरा नगर की रहने वाली प्रत्याशा पाठक ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए वह अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, को-वैक्सीन लगवाकर वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। वहीं अन्य लाभार्थियों ने भी बूथ पर वैक्सीनेशन करवाया। वीसीसीएम पवन सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए दैनिक जागरण कार्यालय में बनाए गए बूथ पर 18 वर्ष से उपर व 45 वर्ष से ऊपर वालों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया।

29 जून को हुआ वैक्सीनेशन

फ‌र्स्ट डोज - 2232

सेकेंड डोज - 1124

कुल- 3356