गोरखपुर (ब्यूरो). इस प्रकार अब तक 5,23,944 वोटर्स आधार से लिंक हो जाएंगे। जबकि कुल 35,91,640 वोटर हैैं। बाकी के वोटर्स को आधार से वोटर आईडी कार्ड को लिंक किए जाने की प्रक्रिया 31 मार्च 2023 तक की जाएगी।

अगस्त में लगाया गया था दो दिन विशेष कैंप

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने आधार से वोटर आईडी कार्ड को लिंक कराने के लिए प्रयास जारी है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस वजह से उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से हटाया नहीं जाएगा कि उन्होंने आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराया है।

विधानसभा - फार्म 6-बी ऑनलाइन - फार्म 6-बी ऑफ लाइन

कैंपियरगंज - 3526 - 90,790

पिपराइच - 2656 - 49,203

गोरखपुर शहर - 4617 - 40,220

गोरखपुर ग्रामीण - 1884 - 37,052

सहजनवां - 13777 - 42,030

खजनी - 2043 - 52,252

चौरीचौरा - 28514 - 34,589

बांसगांव - 38873 - 20,392

चिल्लूपार - 4768 - 56,758

कुल - 1,00,658 - 4,23,286

बीएलओ के खिलाफ होगी कार्रवाई

वहीं एसडीएम सदर की तरफ से 322 गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर प्राप्त किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। लेकिन कुछ बीएलओ द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य करने से मना किए जाने उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के लिए विश्वदीपक, वकील अहमद, रूदल प्रसाद, महेश व मो.आसिफ अंसारी का नाम शामिल हैैं। यह सभी जुबिली इंटर कालेज के शिक्षक व लिपिक हैैं। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ती में आराधना नायक, बिंदु देवी, शैलेेंद्र देवी, इंद्रमोहिनी यादव, आशा देवी, शैला तिवारी, मंजू यादव व किरण शर्मा का नाम भी शामिल है।