गोरखपुर (ब्यूरो)। संक्रमितों में एम्स के दो, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के तीन, हेल्थ डिपार्टमेंट के दो व दो प्राइवेट डाक्टर भी शामिल हैं। एम्स के दो कर्मचारी, फातिमा अस्पताल के

तीन कर्मचारी व मेडिकल कॉलेज के पांच स्टूडेंट्स में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। डीआईजी कार्यालय के दो कर्मी व एमएमएमयूटी के एक स्टूडेंट की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा 10 नंबर बोरिंग निवासी एक साल व मेडिकल कॉलेज के दो साल के मासूम सहित राजेंद्र नगर, सूर्यकुंड, पांडेय टोला झंगहा, नेहरू अस्पताल, रेलवे स्टेशन, नंदानगर,

छात्रसंघ चौराहा, मोहद्दीपुर, उरुवा, इलाहीबाग, चरगांवा, बशारतपुर, दारुल उलूम मदरसा के 15 बच्चे संक्रमित मिले हैं। इनकी उम्र 09, 10, 12, 11, पांच, 11, 12, छह, तीन, तीन,

तीन, नौ व 12 साल है। इसके अलावा बगहा बाबा व बरगदवां के एक-एक परिवार में चार-चार लोग तथा तारामंडल के एक परिवार में तीन सदस्य पाजिटिव मिले हैं।

अब तक 850 की मौत

सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 63164 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 59879 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 850 की मौत हो

चुकी है। उन्होंने बचाव की अपील करते हुए कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी बनाए रहें। जिन

लोगों को अभी कोरोनारोधी वैक्सीन नहीं लग सका है, वे बूथों पर पहुंचकर वैक्सीन जरूर लगवा लें। ये सभी उपाय कोरोना से बचाने में काफी मददगार हैं। थोड़ी भी लापरवाही भारी

पड़ सकती है। हम सभी मिलकर लड़ेंगे तो ही कोरोना को हरा पाएंगे।