गोरखपुर (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों में प्राइवेट हॉस्पिटल तीन डॉक्टर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 10 से अधिक एमबीबीएस छात्र, फर्टिलाइजर के तीन कर्मी, एयरफोर्स

के दो कर्मी, रेलवे कारखाना के तीन कर्मी संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा संक्रमितों में एम्स के एक डॉक्टर समेत कई कर्मी भी शामिल हैं। संक्रमितों में इंदिरा नगर में एक ही

परिवार के चार लोग, तारामंडल में एक ही परिवार के तीन लोग, रुस्तपुर में एक ही परिवार के पांच लोग, रामजानकी नगर में एक ही परिवार के तीन लोग, बशारतपुर में एक ही

परिवार के चार लोग, पादरी बाजार में एक ही परिवार के पांच लोग, न्यू कॉलोनी मोहद्दीपुर में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा दूसरे शहर से आने वाले

यात्रियों के रेलवे स्टेशन पर किए गए जांच में 10 से अधिक यात्री भी संक्रमित पाए गए हैं।

वर्जन

संक्रमितों में 310 शहर और 67 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इन पेशेंट्स के मिलने के बाद जिले में संक्रमित पेशेंटस की संख्या पहली और दूसरी लहर मिलाकर 61,994 हो गई है।

इसमें 58,680 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 850 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 2464 हो गए हैं। अपील की है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

डॉ। आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओ

जिला अस्पताल, बीआरडी और एम्स की ओपीडी में मिल रहे लगातार पॉजिटिव

जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स की ओपीडी में लगातार कोरोना संक्रमित पेशेंट मिल रहे हैं। इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई है। शनिवार

को तीनों जगहों पर 30 से अधिक पेशेंट अलग-अलग विभागों की ओपीडी में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 90 प्रतिशत पेशेंट्स को सर्दी-जुकाम और बुखार था। एहतियात के

तौर पर डॉक्टरों ने इनकी जांच कराई थी।

कोरोना संक्रमित बालिका और युवक की मौत

खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी 35 वर्षीय एक युवक की मौत बीआरडी मेडिकल के 500 बेड के कोविड अस्पताल में हुई है। बताया जा रहा है कि परिजन रात में मेडिकल

कॉलेज के कोरोना वार्ड में इलाज के लिए लेकर आए थे। जहां पर शनिवार की दोपहर मौत हो गई। युवक कोरोना संक्रमित था। इसके अलावा देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के

मझौली बुजुर्ग की रहने वाली 10 वर्ष की एक बच्ची की मौत भी शनिवार को हुई है। वह कोरोना संक्रमित थी। बता दें कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी बीआरडी में एक संक्रमित की

मौत हो चुकी है।

एम्स में शुरू हुई एम्बुलेंस की सुविधा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने शनिवार को एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की है। एसबीआई द्वारा एम्स को अभी एक

एम्बुलेंस मिला है। उमीद है 26 तारीख तक एक और एम्बुलेंस एम्स को मिल सकता है। एम्स में एम्बुलेंस के लिए फोन नम्बर 0551-2205599 पर संपर्क किया जा सकता है।