गोरखपुर (ब्यूरो)। बांसगांव इलाके में 72 साल के बुजुर्ग का अपहरण कर 25 जून को एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया। इस मामले को पुलिस किसी की शरारत मान रही है। लेकिन अभी तक बुजुर्ग को पुलिस तलाशने में विफल रही है। पुलिस का कहना है कि तलाश जारी है।

केस-2

25 जून को बांसगांव के अडऱौली कानापार गांव में बहन का वीडियो बनाने से रोकने पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस अभी तक एक युवक को पकड़ सकी है।

केस-3

गोरखपुर में 26 जून को एक साथ अलग-अलग थानों पर तीन रेप के केस आए। जिसमे दो केस में पुलिस ने आरोपी का अरेस्ट भी कर लिया।

केस-4

बड़हलगंज में एक सब्जी कारोबारी राजेंद्र दुबे की 24 जून को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को जिस तरह बदमाशों ने अंजाम दिया है, उसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि ये कोई पेशेवर शूटर ही रहे होंगे।

केस-5

22 जून को खोराबार एरिया में डिलेवरी वाहन से बदमाशों ने 73 हजार रुपए उड़ा दिए।

ये घटनाएं बता रही हैं कि पिछले सात दिनों में लूट, चोरी, ठगी, वसूली, हत्या, रेप, अपहरण और फिरौती जैसे गंभीर अपराधों की गोरखपुर में बारिश सी होने लगी है। ऐसा काफी दिनों के बाद देखने के मिला है कि एक सप्ताह के अंदर ही हर तरह के अपराध शहर में हुए हैं। जबकि पुलिस अधिकारी की नजर में क्राइम का ग्राफ घटा है और अब जो भी मामले आ रहे हैं वो पारिवारिक ही हैं। जबकि ये 5 केस पुलिस की इस बात को खारिज करने के लिए काफी है। ऐसे में अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ जल्द सभी अनसुलझे अपराधों को खोलने का दावा कर रहे हैं।

कठघरे में पुलिस भी

पिपराइच इलाके में 25 जून को खाकी पर वसूली का आरोप लगा था। आरोप है कि यहां पर मारपीट के मामले को मैनेज करने के लिए दरोगा और सिपाही ने 25 हजार की डिमांड की थी। इसकी जानकारी पीडि़त ने पुलिस को ट्विट के माध्यम से दी, जिसके बाद दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

लापरवाही पर नपे थे प्रभारी

कुछ दिन पहले थानेदारों की लापरवाही से परेशान होकर एक साथ करीब 200 लोग एसएसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे। इसके बाद फरियादियों के सामने एसएसपी ने पुलिस की पेशी कराई थी, जिसमे लापरवाही मिलने पर थाना प्रभारियों पर कार्रवाई के साथ कुछ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था।

हत्या और बुजुर्ग के अपहरण फिरौती मांगने के मामले में पुलिस जांच कर ही है। बहुत जल्द इस घटना से पर्दा उठ जाएगा। कई लोगों से इस मामले में पूछताछ जारी है। अपराधी बहुत दिनों तक बच नहीं पाएंगे।

अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ