गोरखपुर (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर पॉवर कारपोरेशन ने ओटीएस की शुरुआत करते हुए बकाएदारों को सरचार्ज में 100 फीसदी छूट के साथ बकाएदारी से निजात दिलाने की योजना पर अमल शुरू किया। अभियान चलाकर बिजली चोरी का मुकदमा झेल रहे लोगों से भी संपर्क साधकर उन्हें बताया कि अगर वे चाहें तो छूट लेकर चोरी जैसे दाग से मुक्ति पा सकते हैं।

44 हजार से ज्यादा पर केस

गोरखपुर मंडल में पिछले दस साल से 44004 लोगों पर बिजली चोरी के मुकदमें दर्ज हुए। इसमें अकेले गोरखपुर में 19406 मामले, महराजगंज में 8453 मामले, कुशीनगर में 7497, देवरिया में 8648 मामले दर्ज हैं। इनमें से कुछ ने राजस्व निर्धारण की राशि जमा कर बिजली चोरी के आरोप से मुक्ति पा ली। कुछ ने कोर्ट की शरण ली है। अभी चारों जनपदों में 15 हजार लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा चल रहा है। इनमें से करीब 2200 लोगों ने ओटीएस स्कीम में छूट का लाभ लेकर बिजली चोरी के दाग से राहत पाई है। ओटीएस के तहत छूट पाने वाले लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने राजस्व निर्धारण में छूट देकर हम सभी को बड़ी राहत दी है। अभियंताओं का कहना है कि छूट का लाभ 31 दिसंबर तक मिलेगा। अबतक जिन लोंगों ने स्कीम का लाभ नहीं लिया है वे चाहें तो ले सकते है।

बिजली चोरी के मामले में राजस्व निर्धारण पर ओटीएस के तहत छूट का लाभ लेकर लोग बिजली चोरी के दाग से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे है। जोन के विभिन्न वितरण मंडलों में करीब 2200 लोगों ने योजना का लाभ उठाया है। इस माह के अंत तक लोगों को छूट का लाभ दिया जाएगा।

ई। आशू कालिया, चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन