गोरखपुर (ब्यूरो) सीएमओ आफिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर समेत 16 लोग संक्रमित मिले हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 16, एयरफोर्स स्टेशन में पांच, रामजनकी नगर में पांच, खाद कारखाना में दो, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यालय में चार, ट्रेन से आने वाले चार यात्रियों, गीडा स्थित एक फैक्ट्री में छह, मेडिकल कॉलेज से सटे अपार्टमेंट में तीन, सदर तहसील में दो, जिला न्यायालय में 11, इंदिरा नगर में चार, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक, एसएसबी में एक, कृष्णानगर प्राइवेट कालोनी में एक ही परिवार के तीन, गोरखनाथ के साकेतनगर में एक ही परिवार के तीन, ककराखोर में चार संक्रमित मिले हैं।

एक साल की बच्ची को था सर्दी-बुखार

घोषीपुरवा की एक साल की बच्ची को दो-तीन दिन से सर्दी, बुखार था। परिजन उसे लेकर एक डाक्टर की क्लीनिक पहुंचे थे। यहां डाक्टर ने जांच कराई तो बच्ची संक्रमित मिली। हालांकि परिवार के किसी अन्य सदस्य में अभी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। बच्ची के संक्रमित होने से सभी हैरान हैं।

नौ जनवरी को आया था यात्री

एयरपोर्ट पर नौ जनवरी को आए यात्री का नमूना लिया गया था। 10 जनवरी को नमूना जांच के लिए बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा गया था। बुधवार को यात्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को जानकारी दे दी है।

फैक्ट फाइल

60,959 आज तक आए कुल पॉजिटिव केस

58,606 स्वस्थ हुए

849 लोगों की कोरोना से मौत

426 केस 12 जनवरी को पॉजिटिव आए

327 सिटी एरिया के

89 रूरल एरिया के

1504 एक्टिव केस हैं वर्तमान में