GORAKHPUR: प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा ऑर्गनाइज की गई। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से यूपीजेईई 2021 का आगाज मंगलवार को दस सेंटर्स पर पर सकुशल ऑनलाइन आयोजन हुआ। पहले दिन परीक्षा के लिए 6480 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 4523 कैंडिडेट्स शामिल हुए। प्रवेश परीक्षा के प्रथम नोडल अधिकारी राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार और सेकेंड नोडल अधिकारी राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल एके मिश्रा ने बताया कि तीन पालियों में सुबह 8-10:30 बजे, दोपहर 12:00 से 2:30 बजे और शाम 4:00 से 6:30 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन हुआ। परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए उन्हें डेढ़ घंटा पहले की केंद्र पर बुलाया गया था।