-50627 कैंडिडेट ने भरा डीडीयू इंट्रेंस फॉर्म

-बीए के लिए सबसे अधिक मारामारी

-23 एग्जाम सेंटर पर होंगे एग्जाम

-14 अक्टूबर से स्टार्ट हो रहा डीडीयूजीयू इंट्रेंस एग्जाम

GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी का इंट्रेंस एग्जाम 14 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी में एडमिशन के लिए अभी तक 50627 कैंडिडेट ने फॉर्म भरा है। जिसमें बीए की 2438 सीटों के लिए 12025 कैंडिडेट ने फॉर्म भरा है। इसका मतलब बीए की एक सीट के लिए पांच कैंडिडेट अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इसी तरह बीएससी नर्सिग की 60 सीट पर 2872, बीकॉम की 500 सीट पर 5044, बीएससी मैथ्स की 300 सीट के लिए 5658, बीएससी बॉयो की 150 सीट पर 4449 और बीएससी एग्रीकल्चर की 300 सीट के लिए 3273 कैंडिडेट ने फॉर्म भरा है।

यूजी कैंडिडेट

बीए 12025

बीएससी बायो 4449

बीकॉम 5044

बीएससी मैथ 5558

बीएससी एग्रीकल्चर 3273

बीएससी नर्सिग 2872

बीए एलएलबी 1750

बीबीए 734

बीएससी होम साइंस 55

बीसीए 1290

बीएससी फिजियोथेरेपिस्ट 192

बीएससी एमएलटी 456

पीजी कैंडिडेट

एमकॉम 1450

एमएससी इलेक्ट्रानिक 26

एमएससी इनवायरमेंटल साइंस 84

एमएससी जूलॉजी 701

एमए उर्दू 81

एमए साइकोलॉजी 134

एमएससी फिजिक्स 443

एमए एमएससी मैथ 639

एमए सूसयोलॉजी 506

एमएससी बॉटनी 373

एमए मध्यकालिन इतिहास 270

एमए प्राचीन इतिहास 228

एमएससी केमेस्ट्री 540

एलएलएम 369

एलएलबी 2300

बायोटेक्नोलॉजी 134

बीजे 91

एमए इंग्लिश 387

एमए पॉलिटिकल साइंस 500

एमए हिंदी 320

एमए इकनॉमिक्स 180

एमएससी एग्रीकल्चर 500

एमएससी होम साइंस 67

एमएससी माइक्रोबायोलॉजी 133

बीएससी नर्सिग पोस्ट बेसिक 154

एमए जॉगरफी 248

एमए व्यूअवल आर्ट 91

एमए एजुकेशन 273

इन एग्जाम में बनाए गए सेंटर की संख्या

बीए 23

बीएससी बायो 08

बीएससी मैथ 11

बीकॉम 08

बीएससी एजी 05

बीएससी नर्सिग 05

बीए एलएलबी 03

वर्जन-

इंट्रेंस एग्जाम के दिन सभी कैंडिडेट को मास्क आवश्यक रूप से पहनकर ही आना होगा। एग्जाम के लिए बनाए गए सेंटर पहले ही सैनिटाइज कराए जा रहे हैं। हर सेंटर पर कोविड 19 गाइललाइन के हिसाब से सभी इंतजाम किए गए हैं।

प्रो। राजवंत राव, कोआर्डिनेटर, इंट्रेंस एग्जाम