गोरखपुर (ब्यूरो)।पहले आओ, ज्यादा पाओ की थीम पहले चरण में सफल रही। अब पहली दिसंबर से योजना का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इसमें बकाएदारों को सरचार्ज में 90 फीसदी छूट मिल रही है। इतना ही नहीं बिजली चोरी के मामले में भी छूट की रकम 65 फीसदी से घटकर 60 फीसदी हो गई है।

8 नवंबर से शुरू हुई स्कीम

प्रदेश सरकार के निर्देश पर पॉवर कॉरपोरेशन ने 8 नवंबर को एकमुश्त समाधान योजना को तीन चरणों में लागू किया। पहले आओ ज्यादा पाओ की थी पर पहला चरण 8 से 30 नवंबर तक रहा। इसमें गोरखपुर जोन के तीन वितरण मंडलों के 52 हजार बकाएदारों ने 20 करोड़ की छूट लेकर 40 करोड़ रुपए का बकाया जमा कर बिजली निगम की झोली भर दी। इस योजना की सबसे खास बात यही रही कि बिजली चोरी के प्रकरणों को शामिल किया गया। इन्हें राजस्व निर्धारण में 65 फीसदी की छूट मिली। इसका लाभ उठाकर बिजली चोरी में पाबंद 738 लोगों ने राजस्व निर्धारण में 65 फीसदी की छूट लेकर 4 करोड़ जमा किया है। अभियंताओ का कहना है कि पहली दिसंबर से 15 दिसंबर तक योजना के दूसरे चरण चल रहा है। इसमें चरण में बकाए के सरचार्ज में 90 फीसदी की छूट दी जा रही है। बिजली चोरी के प्रकरण में छूट की सीमा घटाकर 60 फीसदी कर दी गई है।

ओटीएस का पहला चरण हमारे जोन के लिए अच्छा रहा। अब दूसरे चरण का लाभ बकाएदारों को दिया जा रहा है। इसमें बकाएदारों को सरचार्ज में 90 फीसदी की छूट दी जा रही है। ऐसे में बकाएदारों को योजना का लाभ उठाना चाहिए। इसके लिए बकाएदारों को जागरुक किया जा रहा है।

- ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन प्रथम