गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम ने कहा, गुरुवार को नौजवानों को स्मार्टफोन और टेबलेट का वितरण किया जाएगा। साथ ही वॉटर स्पोट्र्स कांप्लेक्स का शुभारंभ भी होगा। योगी ने कहा, वॉटर स्पोट्र्स कांप्लेक्स के जरिए गोरखपुर जल क्रीड़ा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय केंद्र बनेगा। सीएम ने चौड़ी सड़कों, स्ट्रीट वेंडर्स के व्यवस्थापन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का उल्लेख करते हुए कहा, इन योजनाओं की सफलता सामूहिक प्रयास का प्रतिफल है। इस अवसर पर पाइपलाइन से शुद्ध पेयजल योजना की सौगात देते हुए उन्होंने कहा, इससे दाउदपुर, शिवपुर सहबाजगंज, गोपलापुर आदि इलाकों में एक लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

डमरू नाद के बीच ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण

सीएम ने सबसे पहले नगर निगम के नये सदन भवन के सामने स्थित गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की भव्य प्रतिमा का डमरू नाद के बीच अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने ब्रह्मलीन महंतजी की प्रतिमा के चरणों पर पुष्पार्चन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

फीता काटकर सदन भवन का उद्घाटन, आईटीएमएस कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

नगर निगम परिसर में सीएम ने पांच मंजिला नये सदन भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया और ततपश्चात भवन का निरीक्षण किया। इसी भवन में स्थित आईटीएमएस फेज वन का शुभारंभ करने के साथ ही इसके कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा, आईटीएमएस से यातायात प्रबंधन के साथ ही गोरखपुर की सुरक्षा में भी मदद मिलेगी।

मुस्कुराइए, आप गोरखपुर में हैं बुकलेट का विमोचन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के मेयर सीताराम जायसवाल की पहल पर संकलित बुकलेट मुस्कुराइए, आप गोरखपुर में हैं का विमोचन किया। इस बुकलेट में गोरखपुर महानगर की 8धरोहरों से लेकर अद्यतन विकास तक को संजोया गया है। इस मौके पर मेयर सीताराम जायसवाल, सांसद रविकिशन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायकगण डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल, फतेह बहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, बिपिन सिंह, संत प्रसाद, संगीता यादव, शीतल पांडेय, डॉ विमलेश पासवान, नगर निगम के उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ। धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

इन प्रमुख परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण

- नगर निगम का सदन भवन - 23.45 करोड़ रुपए

- आईटीएमएस-प्रथम चरण - 50.25 करोड़

- अमृत योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन विस्तार - 50.56 करोड़ रुपए

- डूडा की तरफ से बनी सडकें - 22.23 करोड़

- नगर निगम की तरफ से बनीं सड़कें, नाली आदि -11.88 करोड़

इन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास

- सीवरेज योजना - 223.86 करोड़ रुपए

- रेलवे बस स्टेशन के सामने मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग - 49.85 करोड़

- सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट - 28.40 करोड़

- रामगढताल सुंदरीकरण फेज-दो - 35.42 करोड़

- सडक-नाली आदि - 15.69 करोड़