- शाहपुर, खोराबार और रामगढ़ताल में की घटनाएं

- पुलिस ने दबोचा, ढाई लाख की ज्वेलरी, नकदी बरामद

शहर में गैंग बनाकर चोरी करने वाले छह शातिरों को रामगढ़ताल पुलिस ने अरेस्ट किया है। मुरादाबाद के रहने वाले बदमाश शहर में घूम-घूमकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए शातिरों ने खोराबार, रामगढ़ताल और शाहपुर सहित अन्य जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया। उनके पास से करीब ढाई लाख रुपए की ज्वेलरी और 20 हजार रुपए नकदी बरामद हुई है।

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी

मंगलवार की सुबह रामगढ़ताल एरिया के कठउर में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि कुछ लोग प्राइमरी स्कूल के पास मौजूद हैं। एसएचओ जेएन सिंह, फलमंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा की टीम पहुंची तो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके उनको पकड़ लिया। उनके पास से नकदी और ज्वेलरी बरामद हुई। पूछताछ में पता लगा कि सभी मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। वह शहर में घूम-घूमकर रेकी करते थे। मौका देखकर मकानों से चोरी कर लेते थे।

इनको पुलिस ने किया अरेस्ट

- सैफ अली पुत्र नन्हे निवासी शाहपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद

- मो। आकील पुत्र शकील अहमद निवासी अकबरपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद

- मो। सलीम पुत्र असगरअली निवासी ढकियापीरु थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद

- गुडडू पुत्र इस्माईल निवासी ढकिया पीरु थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद

- नन्हें पुत्र मो। अली निवासी शाहपुर का मजरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद

- अनिश पुत्र वाहिद अहमद निवासी ढकियापीरु थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद

शहर में हो रही चोरियों में बाहरी गैंग के शामिल होने का शक था। चेकिंग के दौरान छह लोगों को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ में कई जानकारी मिली है।

- जेएन सिंह, एसएचओ, रामगढ़ताल