- 2320 को पहली व 1898 को लगाई गई दूसरी डोज

कोविड वैक्सीनेशन को दौर जारी है। उत्साह के साथ बूथ पर पहुंच रहे लाभार्थी भी वैक्सीनेशन के लिए बेहद उत्साहित हैं। मंगलवार को कुल 47 बूथ पर 6100 को कोविड वैक्सीन लगाई गई। इसमें 2320 को जहां पहला और 1898 को दूसरी डोज दी गई। जबकि 18 वर्ष से ऊपर के 1882 लोगों को पहली डोज लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि 18 वर्ष से उपर वालों के लिए 10 बूथ स्पेशली बनाया गया है। बाकी 37 बूथ 45 वर्ष से उपर वालों के लिए बनाया गया था। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह रहा।

03 मई को हुए वैक्सीनेशन

बूथ - 47

टारगेट - 6200

फ‌र्स्ट डोज - 2320

सेकेंड डोज - 1898

18 वर्ष से ऊपर - 1882

टोटल - 6100

इन सेंटर्स पर हुआ वैक्सीनेशन

1- डिस्ट्रिक्ट फीमेल हास्पिटल

2- एम्स

3- रेलवे हास्पिटल

4- चारगावां पीएचसी

5- खोराबार पीएचसी

6- छपिया यूपीएचसी

7- शाहपुर यूपीएचसी

8- निजामपुर, यूपीएचसी

9- मोहद्दीपुर, यूपीएचसी

10- एयरफोर्स हॉस्पिटल

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भीड़ न लगाए। जिन्हें जो बूथ एलॉट किया गया है। वे अपने बूथ पर वैक्सीनेशन करवाएं। कोशिश करें कि जिन 10 बूथ के नाम दिए जा रहे हैं। उन सभी बूथ पर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सिर्फ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल भी ही बुकिंग न कराएं।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ