गोरखपुर (ब्यूरो).मौसम में बदलाव के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लगातार पेशेंट्स के बढऩे का सिलसिला जारी है। शनिवार को इमरजेंसी हाउस फुल होने की वजह से मात्र एक फिजिशियन डॉ। राजेश कुमार पर अस्पताल की जिम्मेदारी आ गई। उन्होंने पहले ओपीडी के पेशेंट्स को देखा, इसके बाद इमरजेंसी का राउंड लगाया। इस दौरान इमरजेंसी में पेशेंट्स की संख्या अधिक रही। एसआईसी डॉ। जेएसपी सिंह ने बताया कि दिन प्रतिदिन पेशेंट्स की संख्या बढ़ रही है। उधर से सात डॉक्टर्स रिलीव होने की वजह से परेशानी बढ़ गई है। बचे डॉक्टर्स से ही काम चलाया जा रहा है।

ये डॉक्टर हुए रिलीव

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। अरविंद उपाध्याय, डॉ। गणेश गौरव, फिजिशियन डॉ। बीके सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी एसके यादव, पैथोलॉजिस्ट डॉ। वीके प्रजापति, आर्थोपेडिक डॉ। राकेश कुमार, डॉ वीपी सिंह को रिलीव कर दिया गया है।

जिला अस्पताल के सात डॉक्टर्स को रिलीव कर दिया गया है। 15 तारीख का इंतजार किया जा रहा है। शासन का निर्देश आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

डॉ। जेएसपी सिंह, एसआईसी जिला अस्पताल