गोरखपुर (ब्यूरो)।बड़ी-बड़ी कंपनियां ने जहां यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से कॉन्टैक्ट करना शुरू कर दिया है। वहीं अब स्टूडेंट्स की पढ़ाई पूरी होने के साथ ही उनके हाथ में एक अच्छी जॉब मिल जा रही है। इसमें उन्हें अच्छा पैकेज भी मिल रहा है।

एक साथ 7 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट

शनिवार को यूनिवर्सिटी के 7 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन बिजनेस डेवलेपमेंट एसोसिएट के पद पर हुआ। इसमें लीवरेज एडटेक प्राईवेट लिमिटेड की ओर से उन्हें 6.60 लाख रुपए का एनुअल पैकेज ऑफर हुआ। फाइनल राउंड के इंटरव्यू के बाद कंपनी ने बीबीए के आयुष विश्वकर्मा, एमकॉम की हिमालिका सरीन, एमए शिखा मिश्रा और बीकॉम की मुस्कान सिंह, प्राची श्रीवास्तव, तूलिका श्रीवास्तव और तान्या चौरसिया का सेलेक्ट किया।

इस सेशन में 70 प्लेसमेंट

बात सेशन 2022-23 की करें तो अभी तक यूनिवर्सिटी के 70 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। प्लेसमेंट सेल के को-कोऑर्डिनेटर डॉ। राजेश सिंह ने बताया कि 10 स्टूडेंट्स ने फाइनल राउंड का इंटरव्यू दिया है और उनका रिजल्ट आना अभी बाकी है। वहीं, सेशन 2021-22 में कुल 40 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट हुआ था।

इन कंपनियों ने किया एप्रोच

यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट के लिए कई बड़ी कंपनियों ने एप्रोच किया है। इसमें टोरेंट गैस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, लर्निंगशाला, कोड यंग, जारो एज्युकेशन, लर्निंगरूट, इंटेलिपाट, विजन एजुकॉम, पिरामिड आईटी, वोडाफोन आईडिया, बाईजूस, गीतांजलि होम एस्टेट, स्कॉलर, लीवरेज एडटेक, टाटा-एआईजी और त्रिवेणी अलमीरा शामिल हैं।

जॉब पाकर काफी अच्छा लग रहा है। इसके बारे में प्लेसमेंट सेल से सूचना मिली थी। फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम्स खत्म होने के बाद यहां ज्वॉइन करेंगे।

- शिखा मिश्रा, एमए फोर्थ सेमेस्टर

अच्छे पैकेज पर जॉब मिलने पर बहुत खुशी हो रही है। इसका श्रेय यूनिवर्सिटी के टीचर्स को जाता है। जल्द ही इसमें ज्वॉइन करना है।

- तूलिका श्रीवास्तव, बीकॉम