गोरखपुर (ब्यूरो)। कोरोना की संभावित चौथी लहर भले ही माइल्ड हैैं। वैरिएंट भी उतना असरदार नहीं है, लेकिन सावधानी हटी और दुर्घटना घटी जैसी बात न हो, इसलिए पहले से अलर्ट होने की जरूरत है। हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किए गए डाटा में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी एज ग्रुप के लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैैं। ऐसे में बचाव ही एक मात्र उपाय है। हेल्थ डिपार्टमेंट की डीएचईआईओ सुनीता पटेल ने बताया कि कोरोना से संक्रमित सबसे ज्यादा 19-60 वर्ष तक के लोग हुए हैैं।
शहरी क्षेत्र के लोग तेजी से हो रहे संक्रमित
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जून माह में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिले में अब तक कुल 108 एक्टिव केस हो चुके हैैं। इनमें सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र के लोग चपेट में आ रहे हैैं। इसलिए सावधानी जरूरी है। अब तक कुल पॉजिटिव केसेज की बात करें तो गोरखपुर में 67028 लोग संक्रमित हो चुके हैैं। वहीं 866 लोगों की मौत हो चुकी है।
वर्ष - कुल - मेल - फीमेल- ट्रांसजेंडर
0-2 वर्ष - 54 - 29 - 25 - 0
3-12 वर्ष - 238 - 145 - 93 - 0
13-18 वर्ष - 432 - 257 - 174 - 1
19-60 वर्ष - 5988 - 3770 - 2218 - 0
61 वर्ष से उपर - 707 - 438 - 269 - 0
कुल - 7419 - 4639 - 2779 - 1
नोट - एक जनवरी से 25 जून 2022 तक का आंकड़े हैैं.