(प्रांजल साहू)। सिटी में सड़क किनारे विभिन्न स्थानों पर अवैध तरीके से टैक्सी स्टैैंड बना दिए जाने के कारण अक्सर जाम की समस्या रहती है। शहरवासी भी निजी वाहनों को अवैध तरीके से सड़क किनारे खड़ी कर सवारी बिठाने से दिक्कत की शिकायत करते रहे हैं। यहां तक टैक्सी चालकों ने भी स्टैंड के नाम पर अवैध वूसली किए जाने का भी आरोप लगाया था। इधर, शासन की तरफ से अवैध तरीके से संचालित टैक्सी स्टैंडों को हटाने के साथ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए जाने के बाद निजी सवारी वाहनों को खड़ा करने की दिक्कत आ रही थी। इसे देखते हुए प्रशासन और नगर निगम की तरफ से शहर में आने वाले 8 स्थानों के किनारे स्थाई टैक्सी स्टैंड व पार्किंग बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने बताया, पार्किंग और टैक्सी स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई हैं। सभी के टेंडर निकाले जा चुके हैं। दो फर्मों को नामित कर दिया गया है। बाकी के रीटेंडरिंग कराई जाएगी।

प्राइवेट फर्म ऑपरेट करेंगी स्टैंड/पार्किंग

निगम प्रशासन की ओर से स्टैंड/पार्किंग व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। टेंडर डाक्युमेंट के तहत 8 स्थानों पर बनने वाले स्टैंड/पार्किंग का ठेका 31 मार्च 202 तक रहेगा।

यहां बनेंगे स्टैंड/पार्किंग

- पुराने आरटीओ ऑफिस के पीछे पार्क रोड सिविल लाइंस।

- विजय चौराहा स्थित यूनाइटेड सिनेमा के सामने।

- काजी कंपनी काली मंदिर से आगे।

- कुलसचिव आवास के बगल में।

- गोरखपुर क्लब के सामने।

- नार्मल कैंपस ईदगाह के पास।

- लेबर कमिश्नर आफिस पुराना श्रम विभाग कार्यालय