- 6340 को पहली व 1834 को दी गई दूसरी डोज

- अनेक बूथों पर दोपहर बाद खत्म हो गई वैक्सीन

GORAKHPUR:

वैक्सीन की कमी कोविड टीकाकरण में एक बार फिर बाधा बनने लगी है। बुधवार को 27 बूथों पर ही वैक्सीनेशन हो सका। अनेक बूथों पर दोपहर बाद वैक्सीन खत्म हो गई। लाइन में खड़े लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। 8,174 को टीका लगाया गया। इसमें 6,340 को पहली व 1834 को दूसरी डोज दी गई।

वैक्सीनेशन सुबह 10 बजे शुरू हुआ। ज्यादातर बूथों पर टीका पहुंचा ही नहीं। सुबह से ही लाइन लगाए लोगों को जब पता चला कि टीकाकरण नहीं होगा तो डिपार्टमेंट को कोसते हुए वापस हुए। लगभग रोज की यही स्थिति है। जिला संक्रमण विभाग में भीड़ होते देख हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग से काउंटर बना दिया गया है। उसके बाद भी भीड़ बढ़ती ही जा रही है। केयर इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से लगाई गई टीम की एडमिनिस्ट्रिेटर डॉ। मीनाक्षी बताती हैं कि प्रतिदिन 700 से उपर लाभार्थियों को इस बूथ पर वैक्सीनेशन किया जाता है। चूंकि जिला अस्पताल के बगल में है। ऐसे में यहां भीड़ भी बहुत है। हमारी टीम लगातार वर्क कर रही है। साइड मैनेजर संजय सुमन के निर्देशानुसार टीम गोरखपुर क्लब और संक्रमण विभाग में काम कर रही है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि लगभग 40 हजार डोज बुधवार को मिल गई हैं। गुरुवार से बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन होगा।