- 24 घंटे में छह संक्रमित ने तोड़ा दम

- सिटी में मिले 476 नए संक्रमित, जबकि रूरल एरिया में 363 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि

कोरोना केसेज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना के 911 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 705 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि एक साथ छह संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। दम तोड़ने वाले संक्रमितों में 100 शैय्या टीबी अस्पताल में 50 वर्षीय दो पुरुष शामिल रहे। वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में 37 व 30 वर्षीय दो पुरुष व 62 वर्षीय एक महिला शामिल रही। कोविड प्रोटोकॉल के तहत पुलिस अभिरक्षा में इनके डेडबॉडी डिस्पोज के लिए भेजा गया। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोरोना की जांच रूरल एरिया में बढ़ा दी गई है। जहां पर टीम जाकर कोविड की जांच कर रही हैं। जहां पर गांव वाले सपोर्ट कर रहे हैं, वहां तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन कुछ जगहों पर गांव के लोग जांच में बाधा भी उत्पन्न कर रहे हैं। वहां के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच अपने निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा है।

स्टैटिस्टिक -

स्वस्थ हुए - 37340

कुल केस - 47136

एक्टिव केस - 9292

मौत -504

कोरोना के केसेज

सिटी में - 476

रूरल में - 363

अन्य - 72

कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। अभी संक्रमण बरकार है। रूरल एरिया में अभी केसेज और बढ़ेंगे। जांच गति धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है। जो जांच के लिए टीम लगाई गई है। वह जांच शुरू कर चुकी है। जिसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी से ली जा रही है।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ