GORAKHPURÑ

गोरखपुर में कोरोना से रिकवर वाले योद्धाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में जहां 96 नए केसेजे आए। वहीं 129 कोरोना योद्धाओं ने जंग जीत ली। जबकि, एक कोरोना मरीज ने फातिमा हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। जिसकी उम्र 70 वर्ष थी। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोविड जांच के दौरान सिटी में 65 व रूरल एरिया में मात्र 19 कोविड पॉजिटिव पाए गए। इस प्रकार ऑन बेड केस 1504 हैं। अभी तक 15522 ने कोरोना से जंग जीत ली है। जबकि, 281 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। कुल 17307 केस हो चुके हैं।

वहीं, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी सुनीता पटेल व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह सिटी के पीएचसी चरगांवा पहुंचे। यह दोनों अधिकारी कोरोना जांच की जहां रिपोर्ट ली। वहीं, पशुधन विकास परिषद, प्रशिक्षण केंद्र पर कोरोना की 24 घंटे जांच में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न होने का निर्देश भी दिया।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1504

स्वस्थ हुए -15522

मौतें - 281

कुल केसेज - 17307

नोट: इसमें होम आइसोलेट वाले मरीज भी शामिल है।

सिटी में 65 केस

शाहपुर -19

गोरखनाथ -10

कोतवाली -03

कैंट -18

रामगढ़ताल - 03

गुलहरिया -04

राजघाट -03

चिलुआताल - 03

तिवारीपुर -02

रूरल में 19 केस

बड़हलगंज - 01

भटहट -03

चारगांवा - 12

खजनी -01

खोराबार -04

सहजनवां-02

गोला -01

अन्य -12

कुल केस -96