- 24 घंटे में मिले 2 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम

- सिटी में मिले 623 नए संक्रमित, जबकि रूरल एरिया में 391 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि

GORAKHPUR: कोरोना संक्रमण के केस जहां बढ़ रहे हैं, वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। बुधवार को 473 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। हालांकि जांच का दायरा बढ़ने से केस की संख्या भी बढ़ी है। बुधवार को कोरोना के 976 नए मामले सामने आए। वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 65 व 60 वर्षीय दो महिलाओं ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया कि सिटी में 445 नए केस आए, जबकि रूरल में 484 नए संक्रमित पाए गए हैं।

स्टैटिस्टिक -

स्वस्थ हुए - 23857

कुल केस - 316159

एक्टिव केस - 7359

मौत - 399

कोरोना के केसेज

सिटी में - 445

रूरल में - 484

अन्य - 47

जांच का दायरा बढ़ने से केस बढ़े हैं, वहीं रिकवरी की स्पीड भी पहले से बेहतर हुई है। हालांकि अभी भी हमें सावधानी बरती ही होगी। बुधवार को 473 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि 976 नए केसेज सामने आए हैं। 24 घंटे में दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। वहीं अब तक 399 की मौत हो चुकी है।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ