गोरखपुर (ब्यूरो)। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि बदमाशों ने 22 मई को महिला संग लूटपाट की थी। पुलिस टीम को एसएसपी ने 25 हजार का इनाम दिया है। सोमवार को भटहट चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे। तभी उनको जानकारी मिली कि टेंपो सवार चार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने निकले हैं। पुलिस ने टीम ने टेंपो रोकने का प्रयास किया तो तीन लोग भाग गए। पकड़े गए टेंपो ड्राइवर की पहचान बशारतपुर, शक्ति नगर कालोनी निवासी विशाल के रूप में हुई। मूलरूप से महराजगंज, श्यामदेउरवा के मोहम्मदपुर पीपरबाती निवासी विशाल ने बताया कि उनके गैंग में चार लोग शामिल हैं। इनका गैंग टेंपो सवार लोगों के साथ लूटपाट करता है। फरार बदमाशों की पहचान राजकुमार उर्फ सोनू पुत्र रामदास निवासी आवासीय कालोनी मिलेनियम सिटी चिलुआताल, गौरव और बांके की तलाश में जुटी है।

इन घटनाओं का हुआ पर्दाफाश

22 मई 2022: पिपराइच के दलाल चौराहे पर ज्वेलरी और नकदी की लूट की। मुजुरी रायपुर की अनारी देवी ने केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

09 मई 2022: पिपराइच कस्बे में अनुराधा हाल के पास महिला को आटो में बैठाकर 25 हजार रुपए की लूट।

20 अप्रैल 2022: भटहट चौराहे पर टेंपो सवार महिला की ज्वेलरी और 12 हजार रुपए की लूट।

29 अप्रैल 2022: खजांची चौराहे पर महिला से नकदी और ज्वेलरी की लूटपाट की।

महिलाओं को टेंपो में बैठाकर लूटपाट करने वाले गैंग के एक सदस्य को पकड़ लिया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ